scorecardresearch

Train Cancelled: भारी बारिश से रेलवे की पटरियां भी पानी में डूबीं, एक हफ्ते में 300 एक्सप्रेस और 406 पैसेंजर ट्रेनें रद्द

Trains cancelled due to Rainfall: दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यों में कई जगह पानी में डूब गए हैं.

Trains cancelled due to Rainfall: दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यों में कई जगह पानी में डूब गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
783ddcf6-89de-416a-8f32-2f9193f06db9

Trains cancelled due to Rainfall: लगभग 600 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 500 यात्री ट्रेनें जलभराव से प्रभावित हुई हैं.

Trains cancelled due to Rainfall: देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यों में कई जगह पानी में डूब गए हैं, जिससे वहां स्कूलों को बंद करना पड़ा है. दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है. इस बीच गुरुवार को अधिकारियों ने कहा कि कि भारत के कई क्षेत्रों में जलभराव के बीच पिछले कुछ दिनों में 7 जुलाई से 15 जुलाई के बीच 300 से अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 406 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 600 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें और 500 यात्री ट्रेनें जलभराव से प्रभावित हुई हैं.

इन राज्यों में हो रही भारी बारिश

उत्तर पश्चिम भारत के क्षेत्रों में 8 जुलाई से तीन दिनों तक लगातार बारिश देखी गई. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई इलाकों में भीषण बारिश दर्ज की गई. इसके नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ और आवश्यक सेवाएं बाधित हुईं. उत्तर रेलवे ने लगभग 300 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द, 100 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और 191 अन्य का मार्ग बदल दिया है. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 67 ट्रेनें भी शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड थीं. उन्होंने बताया कि जलभराव के कारण उत्तर रेलवे को 406 यात्री ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं, 28 ट्रेनों का मार्ग बदलना पड़ा, 56 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरिजिनेट करना पड़ा और 54 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट करना पड़ा.

Advertisment

Also Read: सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, PVR INOX ने 40% घटाए दाम, क्या है वजह?

उत्तर भारत में भारी बारिश का कहर जारी

उत्तर भारत में भारी बारिश की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है क्योंकि कई क्षेत्र मौसम की मार झेल रहे हैं. जबकि कई क्षेत्रों में भारी बाढ़ देखी जा रही है, यमुना का जल स्तर 208.6 मीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद दिल्ली को बाढ़ की चेतावनी दिया गया है. नदी के आसपास के इलाके पानी में डूबे हुए हैं, जिससे निवासियों को जगह खाली करनी पड़ रही है. बाढ़ के कारण तीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद कर दिए गए हैं. सरकार ने गैर-जरूरी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की अवधि 16 जुलाई तक बढ़ा दी है.

Trains