/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/25/train-ticket-to-costlier-2025-06-25-09-09-28.jpg)
Train Fares : अगर एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा होता है तो 1,000 किलोमीटर के सफर पर हर टिकट पर 20 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा. (AI Generated)
Indian Railways : ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब पहले से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. असल में इंडियन रेलवे 1 जुलाई से ट्रेन का किराया बढ़ाने की तैयारी में है. एसी और नॉन एसी वाली सभी एक्सप्रेस, मेल, और सेकेंड क्लास टिकटों में इजाफा हो सकता है. हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के जरिए यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया गया है.
500 किलोमीटर से ज्यादा सफर पर लागू होगी बढ़ोतरी
भारतीय रेलवे नई फेयर पॉलिसी लाने जा रहा है, जिसके अनुसार, बिना एसी वाले कोच में प्रति किलोमीटर के हिसाब के टिकटों में 1 पैसे और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की जा सकती है. जानकारी के अनुसार, नजदीकी या रोजमर्रा की यात्रा करने वाले लोगों पर इसका असर नहीं होगा. 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले लोग इस बदलाव से बचे रहेंगे. हालांकि 500 किलोमीटर से ज्यादा सफर करने पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से ट्रेन के किराए में इजाफा देखने को मिल सकता है.
अगर एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा होता है तो 1,000 किलोमीटर के सफर पर हर टिकट पर 20 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा. इसी तरह से नॉन एसी कोच में 1,000 किलोमीटर के सफर में 10 रुपये एक्स्ट्रा देना होगा.
पिछली बढ़ोतरी की तुलना में इस बार कम होगा इजाफा
एक रेलवे अधिकारी ने जानकारी दी कि यात्री किराये में यह बढ़ोतरी 2020 और 2013 में हुए पिछले किराया संशोधन की तुलना में सबसे कम होगी. हालांकि, उपनगरीय ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट के जरिये यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को राहत देते हुए किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं करने का फैसला किया गया है. अधिकारी ने कहा कि सामान्य द्वितीय श्रेणी में 500 किलोमीटर तक की यात्रा का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा. हालांकि, इससे अधिक दूरी के लिए प्रति किलोमीटर किराये में आधा पैसा (0.5 पैसे) की बढ़ोतरी की योजना है.
5 साल 6 महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई
ट्रेनों के यात्री किराये में पिछली बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2020 को की गई थी. यानी ट्रेन का टिकट साढ़े 5 साल से महंगा नहीं हुआ है. उस समय साधारण और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया एक पैसा और दो पैसा बढ़ाया गया था. वहीं स्लीपर और सभी एसी कैटेगरी का किराया 2 पैसे और 4 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ा था.
इसके पहले वर्ष 2013 में सभी श्रेणियों के ट्रेन किराये में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी. साधारण ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया दो पैसा, एक्सप्रेस/मेल ट्रेनों के लिए द्वितीय श्रेणी का किराया 4 पैसा, और स्लीपर का किराया 6 पैसा बढ़ाया गया था. रेल अधिकारी ने कहा कि साल 2013 में एसी-2 श्रेणी को छोड़कर सभी एसी श्रेणियों के किराये में 10 पैसे जबकि एसी-2 के किराये में 6 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई थी.