scorecardresearch

Statue of unity: दिसंबर तक शुरू हो जाएगी ट्रेन, सिर्फ 5 km दूर होगा नजदीकी स्टेशन

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से महज 5 किमी दूर केवडिया स्टेशन को विकसित किया जा रहा है.

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से महज 5 किमी दूर केवडिया स्टेशन को विकसित किया जा रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Named Santhigiri wellness centre, the facility will offer healthcare based on Ayurveda, Siddha, Panchakarma and Yoga.

Named Santhigiri wellness centre, the facility will offer healthcare based on Ayurveda, Siddha, Panchakarma and Yoga.

दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति Statue of Unity का दीदार करना अब जल्द ही और भी आसान हो जाएगा. इस साल के अंत तक वहां जाने के लिए सीधे ट्रेन मिलेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि भारतीय रेलवे इस साल के अंत तक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. केवडिया रेल लिंक प्रोजेक्ट के पूरा होने पर राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अभी वर्तमान में दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के दर्शन के लिए वडोदरा, भरूच और अंकलेश्वर रेलवे स्टेशन का सहारा है. इसके अलावा नजदीकी एयरपोर्ट सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वडोदरा एयरपोर्ट है.

Statue of Unity से महज 5 km दूर केवडिया स्टेशन

2017 के बजट में केंद्र सरकार ने दाभोई-चानोड रेल लाइन के गेज कंवर्जेशन की घोषणा की थी. इस रेल लाइन को अब केवडिया तक बढ़ाया जा रहा है. दिसंबर 2018 में केवडिया स्टेशन की नींव राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रखी थी. यह स्टेशन स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से महज 5 किमी दूर है और इसे केवडिया रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत विकसित किया जा रहा है.

Advertisment

L&T को मिला 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट, 4 साल में बनाएगी 47% हाईस्पीड रेल कॉरिडोर

गांधीनगर स्टेशन को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय

रेल मंत्री गोयल ने यह भी कहा है कि अगले दो महीने में गांधीनगर रेलवे स्टेशन को आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा. इसे इंडियन रेलवेज स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विकसित करेगी. गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय मानकों पर विकसित किया जाएगा. यहां दुनिया भर से आने वाले यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. इस प्रोजेक्ट के तहत ट्रैक के ऊपर फाइव स्टार होटल भी तैयार किया जाएगा जिसे लीला ग्रुप संचालित करेगी. गांधीनगर के अलावा हबीबगंज स्टेशन को भी अगले कुछ महीनों में वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा.

एक साल के भीतर ही प्रमुख पर्यटन केंद्र

182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया था. इसका उद्घाटन 31 अक्टूबर 2018 को सरदार पटेल की 143वीं जयंती पर किया गया था. उद्घाटन के एक साल के भीतर ही यह देश के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में एक हो गया.

Tourism