/financial-express-hindi/media/post_banners/HBrXI8WhysRsha9tfCxz.jpg)
Noida Metro UPI payment feature: जिन यात्रियों के पास नोएडा मेट्रो पर टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं हैं, वे अब नोएडा मेट्रो में यूपीआई पेमेंट से भी टिकट खरीद सकते हैं.
NMRC new UPI Payment Feature: देश के तमाम शहरों में मेट्रो हर बीतते दिन के साथ कई फीचर्स से लैस होती जा रही हैं. दिल्ली मेट्रो द्वारा यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए ऐप लॉन्च करने के बाद नोएडा मेट्रो ने भी अब एक बड़ा कदम उठाया है. जिन यात्रियों के पास नोएडा मेट्रो पर टिकट खरीदने के लिए खुले पैसे नहीं हैं, वे अब रेल नेटवर्क के सभी स्टेशनों पर यूपीआई पेमेंट कर टिकट खरीद सकते हैं. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने गुरुवार को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन पर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट फीचर का उद्घाटन किया.
NMRC का क्या है कहना?
एनएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, "नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर काउंटरों से टिकट खरीदने के लिए यूपीआई सर्विस अब काम कर रही है." अधिकारी ने कहा कि काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए नकद, क्रेडिट और डेबिट कार्ड या स्टेशनों पर ग्राहक सेवा केंद्र पर एनएमआरसी स्मार्ट कार्ड का उपयोग सामान्य रूप से जारी रहेगा. 5,503 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, एक्वा लाइन 21 स्टेशनों के माध्यम से 29.7 किमी की दूरी पर गौतम बौद्ध नगर में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के जुड़वां शहरों को जोड़ती है.
IRCTC-DMRC ने साइन किया MoU
आईआरसीटीसी (IRCTC) और डीएमआरसी (DMRC) की 'वन इंडिया-वन टिकट' नाम से एक नया पहल शुरू किया है. अब यात्री जल्द ही दिल्ली मेट्रो में अपनी आगे की यात्रा के लिए पहले से "टिकट रिजर्व" कर सकेंगे. इसका मतलब है कि अब आपको मेट्रो के लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा और आप IRCTC ऐप यूज करते हुए भी दिल्ली मेट्रो में टिकट बुक सकते हैं. इंडियन रेलवे फ़ूड एंड और कैटरिंग कॉपरपोरेशन (IRCTC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में आईआरसीटीसी पोर्टल के जरिये दिल्ली मेट्रो में क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग को लागू करने के लिए एक MoU साइन किया है. डीएमआरसी ने कहा है कि यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाने और यात्रा आसान करने के लिएआईआरसीटीसी और डीएमआरसी ने एक एमओयू बनाया है. बयान में आईआरसीटीसी और डीएमआरसी के बीच इस सहयोग को "अभूतपूर्व" भी कहा गया क्योंकि यह राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा को बदल देगा. हालांकि ये परियोजना कब शुरू होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.