scorecardresearch

कोच्चि पर्यटकों की पहली पसंद, ये है दुनिया के टॉप 25 ट्रेंडिंग डेस्टिनेशंस

ट्रिप एडवाइजर ने हाल ही में 2020 ट्रैवलर्स च्‍वॉइस बेस्‍ट ऑफ दि बेस्‍ट अवॉर्ड्स का एलान किया है.

ट्रिप एडवाइजर ने हाल ही में 2020 ट्रैवलर्स च्‍वॉइस बेस्‍ट ऑफ दि बेस्‍ट अवॉर्ड्स का एलान किया है.

author-image
FE Online
New Update
कोच्चि पर्यटकों की पहली पसंद, ये है दुनिया के टॉप 25 ट्रेंडिंग डेस्टिनेशंस

Tripasvisor 2020 TRAVELLERS’ CHOICE BEST OF THE BEST AWARDS, TOP 25 TRENDING AND EMERGING DESTINATIONS of the world

केरल का कोच्चि दुनियाभर के पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यात्रा की ऑनलाइन जानकारी मुहैया कराने वाली प्रमुख कंपनी ट्रिपएडवाइजर (Tripadvisor) ने हाल ही में 2020 ट्रैवलर्स च्‍वॉइस बेस्‍ट ऑफ दि बेस्‍ट अवॉर्ड्स का एलान किया है. रिपोर्ट के अनुसार ट्रेंडिंग (लोगों के बीच इस समय पसंद के) गंतव्य स्थलों में कोच्चि पहले स्थान पर है. कंपनी  ने इस साल की लिस्ट में दो नई कैटेगरी बनाई हैं.

Advertisment

पहली कैटेगरी ऐसे गंतव्य स्थलों की है, जो वर्तमान समय में लोगों के बीच पसंद किए जा रहे यानी कि ट्रेंड में हैं. दूसरी लिस्ट उभरते (इमर्जिंग) गंतव्य स्थलों की है. कंपनी की ‘नाउ एंड नेक्स्ट’ लिस्ट के मुताबिक पसंद किए जा रहे गंतव्य स्थलों में कोच्चि के बाद फिलीपींस के लुजोन और पुर्तगाल के पोर्टो का क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान है. लिस्ट में सूची में अंतिम और 25वें स्थान पर रूस का मॉस्को है. ये है पूरी लिस्ट..

  1. कोच्चि, भारत
  2. लुजोन, फिलीपींस
  3. पोर्टो, पुर्तगाल
  4. पोर्टो सेगूरो, ब्रा‍जील
  5. ग्रेमादो, ब्राजील
  6. लोम्‍बोक, इंडोनेशिया
  7. दा नांग, वियतनाम
  8. जैकिंथॉस, ग्रीस
  9. तेल अवीव, इजराइल
  10. क्राकोव, पोलैंड
  11. आइसलैंड ऑफ माल्‍टा, माल्‍टा
  12. हो ची मिन सिटी, वियतनाम
  13. कुस्‍को, पेरू
  14. ब्‍यूनस आयरस, अर्जेंटीना
  15. वियना, ऑस्ट्रिया
  16. फ्यूर्टवेंचुरा, स्‍पेन
  17. मेक्सिको सिटी, मेक्सिको
  18. चियांग माई, थाईलैंड
  19. फेस, मोरक्‍को
  20. बुडापेस्‍ट, हंगरी
  21. जंजीबार आइसलैंड, तंजानिया
  22. कार्टगेना, कोलंबिया
  23. एडिनबर्ग, युनाइटेड किंगडम
  24. केबू, फिलीपींस
  25. मॉस्‍को, रूस

केरल पर्यटन के लिए गौरव की बात

केरल के पर्यटन मंत्री कडकम्‍पल्‍ली सुरेंदरन का कहना है कि केरल पर्यटन के लिए यह गौरव की बात है कि हमारे कोच्चि को ट्रिपएडवाइजर पर दुनिया का नंबर 1 ट्रेंडिंग गंतव्‍य बताया गया है. इसका श्रेय सरकार की उत्‍कृष्‍ट पर्यटन मार्केटिंग, प्रमोशन रणनीति और पर्यटन उद्योग के साझेदारों को जाता है. यह उपलब्धि कोच्चि और केरल को पर्यटन क्षेत्र में और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

टॉप 25 इमर्जिंग डेस्टिनेशंस में आगरा भी

वहीं दुनिया के उभरते गंतव्य स्थलों की लिस्ट में रूस का कलिनिनग्राद पहले स्थान पर है. अल्बानिया का सारांडे दूसरे और लेबनान का बेरूत तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में भारत के आगरा को भी जगह मिली है, हालांकि यह अंतिम और 25वें स्थान पर है. ये है पूरी लिस्ट

  1. कलिनिनग्राड, रूस
  2. सारांदा, अल्‍बानिया
  3. बेरूत, लेबनान
  4. लग्‍जर, इजिप्‍ट
  5. नाउसा, ग्रीस
  6. रूगेन आइसलैंड, जर्मनी
  7. फू कूक आइसलैंड, वियतनाम
  8. मोनोपोली, इटली
  9. ला पैज, मेक्सिको
  10. कराकाओ, कैरीबियन
  11. अल डीओलेरोन, फ्रांस
  12. ग्‍वायाक्विल, एक्‍वाडोर
  13. टुल्‍सा, ओकला, युनाइटेड स्‍टेट
  14. इप्‍सविच, युनाइटेड किंगडम
  15. फ्रांस्‍चोएक, दक्षिण अफ्रीका
  16. तंजीर, मोरक्‍को
  17. ताकामत्‍सू, जापान
  18. काला डीओर, स्‍पेन
  19. पेट्रोपोलिस, ब्राजील
  20. एंटरेप, बेल्जियम
  21. मिरीस्‍सा, श्रीलंका
  22. एलवोर, पुर्तगाल
  23. विन्‍नीपेग, कनाडा
  24. डर्विन, ऑस्‍ट्रेलिया
  25. आगरा, भारत

ट्रिपएडवाइजर के भारतीय परिचालन के प्रबंधक निखिल गंजू ने कहा, ‘‘भारतीय गंतव्यों को विश्व मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए देखना शानदार है और जब यह उपलब्धि पर्यटकों की प्रतिक्रिया और पर्यटकों की बढ़ती रुचि पर आधारित हो, तब यह और भी उल्लेखनीय बन जाता है.’’

Tripadvisor