/financial-express-hindi/media/post_banners/tLBLkdJIgl0Pb5qDPa8A.jpg)
त्रिपुरा की सभी 60 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होना है. (Photo : ANI)
Tripura Assembly elections today: देश के उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. राज्य की सभी 60 विधानसभा सीटों के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 70 फीसदी से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. राज्य के सभी क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था, जो शाम 4 बजे तक चला.
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने कहा कि मतदान के दौरान तमाम वोटरों में अच्छा खासा उत्साह नजर आया. खास तौर पर महिला मतदाताओं में काफी जोश दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराए गए. राज्य के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता माणिक साहा टाउन बारडोवली विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वे सुबह-सुबह वोट डालने वालों में शामिल रहे.
Also Read : Adani Group की दो कंपनियों का अभी नहीं घटेगा वेटेज, MSCI के इस एलान का क्या है मतलब?
बीजेपी गठबंधन बनाम लेफ्ट-कांग्रेस गठजोड़
राज्य के सत्ताधारी बीजेपी-IPFT गठजोड़ को इस बार कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी राज्य की 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि उसके सहयोगी दल IPFT ने 6 उम्मीदवार खड़े किए हैं. सहयोगी दल होने के बावजूद एक विधानसभा क्षेत्र में दोनों पार्टियों के उम्मीदवार आमने-सामने हैं. बीजेपी की अगुवाई वाले इस गठबंधन का मुख्य मुकाबला लेफ्ट फ्रंट और कांग्रेस के गठजोड़ से है. लेफ्ट फ्रंट ने 47 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
तृणमूल कांग्रेस ने मुकाबले को दिलचस्प बनाया
पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस भी इस बार त्रिपुरा में जोर आजमाइश कर रही है. उसने 28 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जाहिर है कि इतने उम्मीदवारों के बल पर वो सरकार बनाने की उम्मीद तो नहीं कर सकते, लेकिन टीएमसी ने अगर लेफ्ट-कांग्रेस के वोट काट लिए तो बीजेपी की राह आसान हो सकती है. चुनाव आयोग के मुताबिक त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 28.13 लाख मतदाता रजिस्टर्ड हैं, जिनके लिए 3,337 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य की सभी 60 सीटों पर कुल मिलाकर 259 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.