scorecardresearch

New CM in Tripura: माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए सीएम, बिप्लब देब का इस्तीफा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार 14 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने उनकी जगह राज्य की कमान माणिक साहा को सौंपने का फैसला किया है.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार 14 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने उनकी जगह राज्य की कमान माणिक साहा को सौंपने का फैसला किया है.

author-image
FE Online
New Update
Tripura To Get New CM Manik Saha

त्रिपुरा में मुख्यमंत्री बदले, बीजेपी ने बिप्लब देब की जगह मानिक साहा को सौंपी कमान. (Photo: Dr Manik Saha's Twitter Handle)

Tripura to Get New CM, Biplab Kumar Deb Resigns: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने शनिवार 14 मई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने उनकी जगह राज्य सरकार की कमान माणिक साहा को सौंपने का फैसला किया है. साहा फिलहाल त्रिपुरा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्हें पिछले महीने ही बीजेपी का राज्यसभा सांसद भी चुना गया है.

बिप्लब देब के इस्तीफे बाद शनिवार को ही राज्य के बीजेपी विधायकों ने माणिक साहा को अपना नया नेता चुन लिया. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. साहा ने यह जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीर में राज्यपाल से मुलाकात के वक्त बिप्लब देब भी साहा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisment

बिप्लब देब के खिलाफ राज्य के बीजेपी विधायकों में लंबे अरसे से असंतोष की खबरें आती रही हैं. फिर भी बीजेपी आलाकमान का वरदहस्त होने की वजह से वे चार साल तक पद पर बने रहे. लेकिन अब राज्य में विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले बीजेपी ने आखिरकार राज्य के मुख्यमंत्री का चेहरा बदल ही दिया.

Aadhaar से लिंक हो सकता है वोटर कार्ड, जानिए क्या है सरकार की योजना

बिप्लब देब को गुरुवार को दिल्ली तलब किया गया था, जहां वे गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे. शनिवार को दिल्ली से अगरतला लौटने के फौरन बाद वे राजभवन जाकर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिले और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके कुछ ही समय बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में राज्य का नया सीएम माणिक साहा को चुना गया है. देब ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि पार्टी चाहती है कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए काम करें. अपने चार साल के मुख्यमंत्री काल में बिप्लब देब हमेशा तरह-तरह के विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बने रहे.

मुकेश अंबानी को ब्रिटिश ब्रदर्स से मिल रही कड़ी चुनौती, एक डील के लिए आमने-सामने, समझें पूरा मामला

2018 में मुख्यमंत्री बने थे बिप्लब देब

बिप्लब देब चार साल पहले 2018 के राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री बने थे. बीजेपी ने 25 साल तक लगातार राज्य की सत्ता में रहे लेफ्ट फ्रंट को हराकर यह जीत हासिल की थी. 60 सीटों के लिए हुए मतदान में बीजेपी ने 34 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था. बीजेपी की इस जीत से पहले लेफ्ट फ्रंट के नेता मानिक सरकार लगातार चार बार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. उनसे पहले भी त्रिपुरा में दशरथ देब की अगुवाई में लेफ्ट फ्रंट की ही सरकार थी.