/financial-express-hindi/media/post_banners/n1MXCGqRLsewUfIZUZPa.webp)
नोएडा में सुपरटेक के Twin Tower को रविवार दोपहर करीब ढाई बजे ब्लास्ट कर गिरा दिया जाएगा. सुपरटेक द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई इस 40 मंजिला इमारत को एक लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद मलबे के ढेर में बदला जा रहा है.
Twin Tower Demolition in Noida: नोएडा प्रशासन द्वारा सुपटेक ट्विन टावर को गिराने के लिए की जा रही तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. प्रशासन की ओर से सभी जरुरी तैयारी समय पहले ही पूरे करने का लक्ष्य है. प्रशासन के ट्विन टावर के आस-पास की सोसायटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और बिल्डिंग गिराये जाने के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखना पहली प्राथमिकता है.
प्रशासन द्वारा ट्विन टावर के आसपास के इलाके को पूरी तरह से न सिर्फ सील किया गया है, बल्कि यहां पर भारी संख्या पुलिस बल की तैनाती कर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
चंद सेकंड्स में जमीदोज हो जाएगी नोएडा की 40 मंजिला इमारत, क्या है पूरा मामला
जाने मामले से जुड़ी जरुरी बातें
- ट्विन टावर को 28 अगस्त 2022 को दोपहर 2:30 बजे गिरा दिया जाएगा.
- इस दौरान 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी और करीब 200 ट्रैफिक पुलिस के जवानों की होगी तैनाती.
- ट्विन टावर को गिराने में करीब 17.55 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसका भुगतान सुपटेक द्वारा किया जाएगा.
- बिल्डिंग को गिराने के लिए 3700kg विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा.
- विस्फोट से पहले टावर के चारों ओर 100 मीटर का एक एक्सक्लूजन जोन बनाने का काम पूरा किया गया.
- देश में पहली बार रिहायशी इलाके में 100 मीटर से ऊंची इमारत को विस्फोट कर गिराया जाएगा.
- विस्फोट के जरिए टावर को गिराने की जिम्मेदारी डिमॉलिशन कंपनी Edifice Engineering को दी गई है.
- सुपरटेक द्वारा ट्विन टावर में फ्लैट्स के खरीदारों को दो महीने में 12 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ करनी होगी रकम की वापसी.
- सुबह 7 बजे तक पूरे इलाके को खाली करने के निर्देश दिये गए हैं.
- ट्विन टावर के आस-पास की सोसायटी में सुबह 7 बजे से ही बिजली, गैस, पीएनजी लाइन व पानी की सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा.
- कांच के सामान जैसे खिड़कियां, टीवी, पेंटिंग्स, झूमर इत्यादी को कवर करके रखें.
- धूल से बचाव के लिए घर को पूरी तरह से कवर करें.