scorecardresearch

नोएडा में ट्विन टावर गिराने की तैयारी अंतिम दौर में, कई ट्रैफिक रूट डायवर्ट, जानें क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को नोएडा के ट्विन टावर को गिराये जाने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी जरुरी कदम उठाये गए हैं. साथ ही बिल्डिंग को गिराये के दौरान सुरक्षा के लिहाज से आस पास के लोगों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किये गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को नोएडा के ट्विन टावर को गिराये जाने की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी जरुरी कदम उठाये गए हैं. साथ ही बिल्डिंग को गिराये के दौरान सुरक्षा के लिहाज से आस पास के लोगों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किये गए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Noida twin towers demolition

कुछ सेकंड्स में जमीदोज होगी 40 मंजिला इमारत, जाने क्या है पूरा माजरा

Twin Tower Demolition in Noida : नोएडा के सेक्टर-93ए में स्थित सुपरटेक के Twin Tower को रविवार दोहपर करीब ढाई बजे ब्लास्ट कर गिरा दिया जाएगा. सुपरटेक द्वारा नियमों का उल्लंघन कर बनाई गई इस 40 मंजिला इमारत को एक लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद मलबे के ढेर में बदला जा रहा है. 

Twin Tower को गिराने के लिए प्रशासन द्वारा खास तौर पर विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है, जिसकी देखरेख में न सिर्फ बिल्डिंग को सुरक्षित रुप से गिराया जाएगा, बल्कि यह टीम बिल्डिंग गिराने के दौरान आस पास की अन्य बिल्डिंग्स को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो यह सुनिश्चित करने का भी काम करेगी.

Advertisment

चंद सेकंड में जमीदोज हो जाएगी नोएडा की 40 मंजिला इमारत, क्या है पूरा मामला

कुछ सेकंड में गिर जाएंगी दोनों बिल्डिंग्स

ब्लास्ट के जरिए गिराये जाने वाली इन बिल्डिंग्स के आस पास के पूरे ब्लास्टिंग एरिया को आयरन की जाली की 4 से 5 परतों से कवर कर दिया जाएगा. जिससे धमाके व बिल्डिंग्स के गिरते वक्त मलबा दूर तक नहीं बिखरेगा. हालाकि इस दौरान धूल का भारी गुबार जरूर उठेगा. जिसके लिए आस पास की बिल्डिंग्स को नॉन वोवन जिओ टेक्सटाइल यानि विशेष प्रकार के ऐसे कपड़े से ढ़का जाएगा, जिसमें से धूल भी पार न हो सके.

लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी

इसके साथ ही प्लास्टिक शीट्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा, साथ ही लोगों को अपने कांच के सामान को कवर करने के की हिदायत दी गई है, ताकि बिल्डिंग के गिरने से पैदा होने वाले हल्के कंपन (भूंकप) से किसी भी प्रकार का नुकसान न हो. आप पास के लोगों को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक अपने घरों में ही रहने, बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. 

केरल को पछाड़ देंगे यूपी-बिहार? उत्तर भारत में बढ़ रहा विदेशों से आने वाला पैसा

बदले गए हैं ट्रैफिक रूट्स

बिल्डिंग गिराये जाने के दौरान भीड़ को घटना स्थल से दूर रखने के लिए ट्रैफिक रूट्स में भी बड़े बदलाव किये गये हैं, जिसकी जानकारी हाल ही में नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई है. जारी जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 7 बजे से सेक्टर-93 के आस पास के सभी चौराहों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. ये चौराहें एल्डिको चौराहा, रतिराम चौराहा, श्रमिक कुंज चौराहा हैं.

साथ ही एटीएस सोसायटी तिराहा और गेझा फल मंडी को भी बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. यदि आप इन चौराहों से होकर निकलने की सोच रहें हैं तो पहले ही विकल्पिक मार्ग तलाश लें. क्योंकि यहां पर प्रशासन द्वारा एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन और डिवाइडर सर्विस लेन पर भी सभी प्रकार के वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. 

एक्सप्रेस-वे पर परी चौक की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को सेक्टर-152 के पास एफओबी के पास वाले कट से सर्विस लेन पर डायवर्ट किया गया है. ताकि सर्विस लेन से पुश्ता रोड होते हुए ट्रैफिक महामाया फ्लाईओवर के पास निकल जाए.

जानें पूरा विवाद

Twin Tower का निर्माण 2009 में स्टार्ट हुआ था. Twin Tower में 950 से ज्यादा फ्लैट्स बनाये जाने का प्रस्ताव था. Twin Tower में फ्लैट्स खरीदने वाले कई खरीददारों ने सुपरटेक पर आरोप लगाया कि कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के बिल्डिंग के नक्शे में कई बदलाव किये हैं. इसे लेकर इलाहाबाद कोर्ट में 2012 में याचिका दायर की गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट 2014 में Twin Tower के निर्माण को अवैध घोषित करते हुए इसे गिराने के निर्देश दिये. सुपरटेक ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, लेकिन बाद में SC ने भी Twin Tower को अवैध मानते हुए इसे गिराने का आदेश दे दिया है.

Noida Noida Twin Tower Demolition