/financial-express-hindi/media/post_banners/Mn0ApYcWwTJ0ryWl3XcC.jpg)
Ex; Twitter closes two offices in India: Twitter ने दिल्ली और मुंबई के अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं, लेकिन कंपनी भारत में बेंगलुरु से काम करना जारी रखेगी.
Twitter closes two offices in India: भारत में ट्विटर (Twitter) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ट्विटर ने भारत में अपने तीन कार्यालयों में से दो को बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है. एलन मस्क (Elon Musk) ने यह निर्णय लागत को कम करने के लिए लिया है. कंपनी ने दिल्ली और मुंबई के अपने ऑफिस बंद कर दिए हैं, लेकिन कंपनी भारत में बेंगलुरु से काम करना जारी रखेगी. इससे पहले, मस्क द्वारा खरीदे जाने के बाद ट्विटर ने भारत में अपने 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 प्रतिशत को निकाल दिया था.
दुनिया भर में ट्विटर बंद कर रहा है ऑफिस
ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने 2023 के अंत तक ट्विटर को फाइनेंशियल रूप से स्टेबल करने के प्रयास के तहत दुनिया भर में अपने कई कर्मचारियों को फायर और कार्यालयों को बंद कर दिया है. मेटा प्लेटफॉर्म से लेकर अल्फाबेट तक अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के लिए भारत एक बड़ा बाजार है. जनवरी 2022 में भारत में 489 900 000 फेसबुक यूजर्स थे, जो देश की पूरी आबादी का 34.2% है. हालांकि एलन मस्क के हालिया कदमों से पता चलता है कि वह अभी के लिए भारतीय बाजार को उतना महत्त्व नहीं दे रहे हैं.
पालतू कुत्ते को Elon Musk ने बनाया Twitter का नया सीईओ, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है यह ट्वीट
भारत से मस्क की बेरुखी
ट्विटर पिछले वर्षों में भारत के सबसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक मंचों में से एक है. यहां लोग अक्सर राजनिति, खेल और फिल्म समेत कई विषयों पर अपने विचार लिखते रहते हैं. ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 86.5 मिलियन फॉलोअर्स है. इसके बावजूद भी लग रहा है कि एलोन मस्क की कंपनी के लिए राजस्व महत्वपूर्ण नहीं है, जबकि कंपनी खुद घाटे में जा रही है.
संकट में ट्विटर
एलन मस्क ने इस सप्ताह कहा कि उन्हें कंपनी को स्थिर करने के लिए कुछ समय चाहिए. मस्क ने कहा था कि साल के अंत तक ट्विटर आर्थिक रूप से स्टेबल हो जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में खबर आई थी कि ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को और लंदन कार्यालयों के लिए लाखों डॉलर के किराए का भुगतान करने में विफल रहा था.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us