scorecardresearch

Twitter layoff in India: ट्विटर इंडिया में बड़े पैमाने पर छंटनी की खबर, एलन मस्क दुनिया भर में घटा रहे कर्मचारियों की तादाद

एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल समेत टॉप मैनेजमेंट के कई बड़े अधिकारियों को भी हटा चुके हैं.

एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के तत्कालीन सीईओ पराग अग्रवाल समेत टॉप मैनेजमेंट के कई बड़े अधिकारियों को भी हटा चुके हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Twitter firing staff in India

एलन मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद सीईओ पराग अग्रवाल समेत बड़े अधिकारियों को हटा चुके हैं.

Twitter starts firing staff in India: ट्विटर ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर छंटनी की नीति के तहत भारत में भी कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है. दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर का अधिग्रहण किया है और उसके बाद से ही कंपनी ने दुनिया भर में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया है. दरअसल एलन मस्क ट्विटर का कामकाज संभालने के फौरन बाद कंपनी के ग्लोबल सीईओ पराग अग्रवाल समेत टॉप मैनेजमेंट के कई बड़े अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिखा चुके हैं.

एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर की डील के तहत ट्विटर का अधिग्रहण करने के तुरंत बाद ही संकेत दे दिया था कि वे कंपनी की लागत में बड़े पैमाने पर कटौती करने वाले हैं. खबरों के मुताबिक ट्विटर के दुनिया भर में करीब 7500 कर्मचारियों में से 3,738 को हटाया जा सकता है. हाल ही में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भेजे एक इंटर्नल ईमेल में भी छंटनी के संकेत दिए थे.

Advertisment

कितनी साफ है आपके आसपास की हवा? स्मार्टफोन देगा इस सवाल का जवाब, ऐसे चेक करें एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 

ट्विटर इंडिया के कर्मचारी ने दी जानकारी 

ट्विटर इंडिया के एक भारतीय कर्मचारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को नाम का खुलासा न करने की शर्त पर बताया कि यहां भी लोगों को नौकरी से निकालने की शुरुआत हो चुकी है. एजेंसी को एक अन्य सूत्र ने बताया कि कंपनी की भारतीय टीम के काफी बड़े हिस्से को नौकरी से निकाला जा रहा है. इस छंटनी के बारे में पूरा ब्योरा अब तक सामने नहीं आया है. पीटीआई के मुताबिक ट्विटर इंडिया ने इस बारे में स्थिति की जानकारी लेने के लिए भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है.

Titan Q2 Results: टाइटन की बिक्री 18% बढ़कर 8567 करोड़ हुई, मुनाफे में 30% का उछाल, हर सेगमेंट में बेहतर रहा प्रदर्शन

ट्विटर ने कर्मचारियों को ईमेल में क्या लिखा था?

अमेरिका आधारित सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने इससे पहले कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में लिखा था, “ट्विटर की सेहत में सुधार करने के लिए हमें दुनिया भर में अपनी वर्कफोर्स घटाने की मुश्किल प्रक्रिया पर शुक्रवार को अमल करना होगा. इस बारे में सभी को निजी तौर पर ईमेल भेजा जाएगा.” इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों, सिस्टम्स और कस्टमर डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने सभी दफ्तरों को अस्थायी तौर पर बंद करने का एलान भी किया था. कंपनी की तरफ से इस बारे में जारी निर्देश में कहा गया था, “अगर आप किसी ऑफिस में हैं या ऑफिस के रास्ते में हैं, तो प्लीज़ घर लौट जाएं.” अभिव्यक्ति की आजादी के मसले पर सरकारों के साथ टकराव मोल लेने वाली कंपनी ट्विटर ने ईमेल में कर्मचारियों को यह चेतावनी भी दी थी कि वे कंपनी से जुड़ी किसी भी गोपनीय जानकारी की चर्चा सोशल मीडिया, प्रेस या किसी भी और तरीके से नहीं करें.