scorecardresearch

देश में गाय के गोबर से बनेगी बिजली! तैयारी में जुटी दो यूरोपीय कंपनियां

कुछ विदेशी कंपनियां देश में गाय के गोबर से बिजली बनाने के अवसर तलाश रही हैं.

कुछ विदेशी कंपनियां देश में गाय के गोबर से बिजली बनाने के अवसर तलाश रही हैं.

author-image
IANS
New Update
european companies, generate electricity from cow dung, cow dung, generate electricity, electricity, financial express hindi

कुछ विदेशी कंपनियां देश में गाय के गोबर से बिजली बनाने के अवसर तलाश रही हैं. (Photo source- Reuters)

european companies, generate electricity from cow dung, cow dung, generate electricity, electricity, financial express hindi कुछ विदेशी कंपनियां देश में गाय के गोबर से बिजली बनाने के अवसर तलाश रही हैं. (Photo source- Reuters)

कुछ विदेशी कंपनियां देश में गाय के गोबर से बिजली बनाने के अवसर तलाश रही हैं. इस विषय में पोलैंड की एक कंपनी ने हॉलैंड की स्टर्लिंग इंजन बनाने वाली एक कंपनी से करार किया है. हालांकि, देश में पहले से ही बायोमास जनरेटरों में गाय के गोबर का इस्तेमाल हो रहा है. लेकिन, बायोगैस आधारित संयंत्रों को अभी तक खास लोकप्रियता नहीं मिल सकी है.
Advertisment
ग्लोब सॉल्यूशंस के वाइस चेयरमैन मार्सिन विल्सजिन्सकी ने भारत चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक परिचर्चा सत्र में मंगलवार को कहा, ‘‘हम भारत में जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं उसके रख-रखाव की जरूरत नहीं पड़ती है और वो गाय के गोबर या किसी भी अन्य बायोमास के इस्तेमाल से प्रति घंटे एक किलोवाट या 1.8 किलोवाट बिजली का उत्पादन कर सकती है.’’
उन्होंने ये भी कहा कि इसमें प्रत्यक्ष दहन के लिए हॉलैंड की कंपनी माइक्रोजेन इंजन कॉरपोरेशन के स्टर्लिंग इंजन का इस्तेमाल किया जाता है जो कि सुरक्षित है और परिचालन में आसान है.
भारत चैंबर के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि यूरोपीय देशों में डेनमार्क गाय के गोबर से 30 प्रतिशत बिजली बनाने का लक्ष्य तय कर रहा है.
राज्यसभा सांसद मनीष गुप्ता ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि ये टेक्नोलॉजी उन राज्यों के लिए उपयोगी होगी जहां बिजली उत्पादन कम है. ग्लोब सॉल्यूशंस ने इस तकनीक की कीमत का खुलासा नहीं किया है.