scorecardresearch

दो ग्लोबल एजेंसियों ने Adani Group को लेकर दिया बड़ा बयान, Fitch ने कहा- फिलहाल रेटिंग पर कोई असर नहीं

Rating Agencies on Adani: वैश्विक रेटिंग फर्मों ने ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग को बरकरार रखी है. रेटिंग एजेंसी फिच का मानना ​​है कि समूह की कंपनियों को लेकर उसकी रेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Rating Agencies on Adani: वैश्विक रेटिंग फर्मों ने ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग को बरकरार रखी है. रेटिंग एजेंसी फिच का मानना ​​है कि समूह की कंपनियों को लेकर उसकी रेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
दो ग्लोबल एजेंसियों ने Adani Group को लेकर दिया बड़ा बयान, Fitch ने कहा- फिलहाल रेटिंग पर कोई असर नहीं

Rating Agencies on Adani: 24 जनवरी के बाद पहली बार ग्रुप की प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए

Rating Agencies on Adani: पिछले कुछ दिनों की उथल-पुथल के बाद देश के दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी ग्रुप के लिए शुक्रवार का दिन कुछ राहत भरा रहा. दो वैश्विक रेटिंग फर्मों ने ग्रुप की कंपनियों की रेटिंग को बरकरार रखी है. रेटिंग एजेंसी फिच (Rating Agency Fitch) का मानना ​​है कि समूह की कंपनियों को लेकर उसकी रेटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

अडानी ग्रुप के कैशफ्लो पर कोई असर नहीं: फिच

रेटिंग एजेंसी फिच (Rating Agency Fitch) का कहना है कि हम अडानी ग्रुप की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालिया घटनाक्रम का ग्रुप के कैश फ्लो पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ा है. फिच रेटिंग्स ने कहा है कि शॉर्ट सेलर की रिपोर्ट के बाद भी अडानी ग्रुप काफी स्थिर है और उसके इकाइयों और सिक्योरिटीज पर रिपोर्ट तुरंत कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisment

Moody’s on Adani: अडानी को लेकर अब मूडीज भी अलर्ट, वित्तीय रूप से कितनी मजबूत है कंपनी, एजेंसी कर रही है आकलन

TotalEnergies का क्या है कहना?

अडानी ग्रुप की दो कंपनियों में हिस्सा रखने वाली फ्रांस की दिग्गज एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) ने शुक्रवार को कहा कि अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट के बीच उसने अपनी हिस्सेदारी को लेकर कोई मूल्यांकन नहीं किया है. टोटलएनर्जीज ने बयान में कहा कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में उसने अपना इन्वेस्टमेंट भारतीय कानूनों का पूरी तरह पालन करते हुए किया है.

अडानी ग्रुप पर Moody’s की नजर

मूडीज (Moody’s) ने 3 फरवरी को कहा कि जारी घटनाओं की वजह से अडानी ग्रुप की इन्वेस्टमेंट या अगले एक-दो साल में मैच्योर हो रहे कर्ज को चुकाने की उनकी क्षमता में कमी आएगी. मूडीज का मानना है कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited), और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Limited) के लिए उनकी रेटिंग कंपनी के कैशफ्लो और मार्केट में उसकी स्तिथि पर आधारित है.

Vodafone Idea में सरकार बनी सबसे बड़ी हिस्सेदार, लंबे इंतजार के बाद मिली मंजूरी

RBI भी मांग चुका है बैंकों से ब्योरा

अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग के अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट के बाद भारतीय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हरकत में आ चुका है. बैंकिंग क्षेत्र के सूत्रों ने कहा है कि आरबीआई ने विभिन्न घरेलू बैंकों (Domestic Banks) से अडानी समूह (Adani Group) में उनके इन्वेस्टमेंट और कर्ज बारे में जानकारी देने को कहा है. केंद्रीय बैंक ने यह निर्णय अडानी समूह के शेयरों में जारी उठा-पटक के बाद लिया.

SBI और बैंक और Bank of Baroda ने जारी किए बयान

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी शुक्रवार को अडानी समूह को लेकर बयान जारी किया. एसबीआई का कहना है कि अडानी ग्रुप की कंपनियों को उसने करीब 27,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया हुआ है. यह कर्ज उसके कुल दिए हुए कर्ज का मात्र 0.88 फीसदी है. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कहा कि उसने अडानी ग्रुप की कंपनियों को कर्ज में पिछले दो साल में कटौती की है.

कल बढ़त के साथ बंद हुआ अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर

अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. हालांकि 24 जनवरी के बाद पहली बार ग्रुप की प्रमुख फर्म अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. लेकिन दिन के कारोबार में कंपनी के शेयर 35 प्रतिशत तक गिर गए. अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड भी आठ प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. बता दें कि अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह पर ‘शेयरों में गड़बड़ी करने और लेखा धोखाधड़ी’ में शामिल होने का आरोप लगाया गया है, जिसके बाद ग्रुप की शेयरों में काफी गिरावट देखी जा रही है. हालांकि अडानी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए आरोपों को खारिज किया है.

Gautam Adani Adani Enterprises Adani Group Fitch Ratings Moodys