scorecardresearch

दंतेवाड़ा में नक्सली हमला: 2 जवान शहीद, दूरदर्शन के कैमरामैन की भी मौत

दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम पर भी यहां नक्सलियों ने गोलीबारी की है, जिसमें कैमरामैन अचितानंद साहू की गोली लगने से मौत हो गई.

दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम पर भी यहां नक्सलियों ने गोलीबारी की है, जिसमें कैमरामैन अचितानंद साहू की गोली लगने से मौत हो गई.

author-image
IANS
New Update
Dantewada Naxal attack, Two security personnel and a DD cameraman lost their lives in Dantewada Naxal attack, DD cameraman Achutyanand Sahu, Naxal attack

दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम पर भी यहां नक्सलियों ने गोलीबारी की है, जिसमें कैमरामैन अचितानंद साहू की गोली लगने से मौत हो गई. (ANI)

Dantewada Naxal attack, Two security personnel and a DD cameraman lost their lives in Dantewada Naxal attack, DD cameraman Achutyanand Sahu, Naxal attack दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम पर भी यहां नक्सलियों ने गोलीबारी की है, जिसमें कैमरामैन अचितानंद साहू की गोली लगने से मौत हो गई. (ANI)

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना इलाके में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक एएसआई और एक सहायक आरक्षक शहीद हो गए. वहीं एक दूरदर्शन के एक कैमरामैन की भी गोली लगने से मौत हो गई. दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की.

Advertisment

पुलिस अधीक्षक पल्लव ने बताया, "अरनपुर थाना इलाके के नीलवाया में मंगलवार को नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. मुठभेड़ में एएसआई रुद्रप्रताप और सहायक आरक्षक मंगलराम शहीद हो गए. वहीं जवान विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश कौशल घायल हैं."

उन्होंने बताया, "दूरदर्शन की तीन सदस्यीय टीम पर भी यहां नक्सलियों ने गोलीबारी की है, जिसमें कैमरामैन अचितानंद साहू की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं एक अन्य पत्रकार के भी घायल होने की सूचना है."