scorecardresearch

उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी, सीईओ पद से दिया इस्तीफा, 4 महीने पहले पद छोड़ने की वजह

Uday Kotak Resigns: अंतरिम व्यवस्था के तहत ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता 31 दिसंबर 2023 तक कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.आरबीआई की मंजूरी ली जानी है.

Uday Kotak Resigns: अंतरिम व्यवस्था के तहत ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता 31 दिसंबर 2023 तक कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.आरबीआई की मंजूरी ली जानी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Uday Kotak resigns as CEO | Kotak Mahindra Bank CEO Resign

उदय कोटक ने कहा कि बैंक के एमडी, सीईओ पद छोड़ने का फैसला बदलाव की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लिया गया. (IE File Photo)

Uday Kotak Resigns as CEO-MD of Kotak Mahindra Bank, To take Role of Non-Executive Director: कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने 1 सितंबर, 2023 से प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ के रूप में पद छोड़ दिया है. मौजूदा इस्तीफा उदय कोटक के वर्तमान कार्यकाल के अंत से 4 महीने पहले आया है. 31 दिसंबर 2023 को वह बैंक के एमडी और सीईओ पद से मुक्त होते. बैंक ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में कोटक के इस्तीफे पर विचार किया गया. अब वह बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं.

Also Read: Tata Nexon facelift: नेक्सॉन फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, 14 सितंबर को नई कार होगी लॉन्च, एक्सटीरियर, एंटीरियर और इंजन डिटेल चेक करें

RBI की मंजूरी के बाद 31 दिसंबर तक दीपक गुप्ता संभालेंगे पदभार

Advertisment

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, ''बैंक की आज हुई बोर्ड बैठक में उदय कोटक के इस्तीफे पर विचार किया गया और वह एक सितंबर 2023 से बैंक के एमडी और सीईओ नहीं रहे. वह अब बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं.'' अंतरिम व्यवस्था के तहत ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता 31 दिसंबर, 2023 तक एमडी और सीईओ की भूमिका निभाएंगे. इसके लिए आरबीआई की मंजूरी ली जानी है. बैंक ने कोटक के इस्तीफे की वजह नहीं बताई.

उदय कोटक ने पत्र में बताया इस्तीफे की वजह

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के चेयरमैन प्रकाश आप्टे को भेजे गए पत्र में उदय कोटक ने लिखा “मैंने कुछ समय के लिए इस निर्णय पर विचार किया. मेरा मानना ​​है कि यह बैंक के लिए सही फैसला है. हालांकि, अपने पद पर बने रहने के लिए मेरे पास अभी भी कुछ महीने बचे हैं, लेकिन मैं अपनी स्वेच्छा से पहली सितंबर 2023 से बैंक के एमडी और सीईओ पद से अपना इस्तीफा देता हूं.

अगले कुछ महीनों में, मैं कुछ व्यक्तिगत और पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त रहने वाला हूं. मेरे बड़े बेटे के विवाह समारोह की योजना बनाई जा रही है. नतीजतन, अपने कार्यकाल के आखिर में इन इवेंट्स की निकटता को देखते हुए, एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफे के साथ मैं बैंक के सभी पदों पर बदलाव की प्रक्रिया की शुरूआत कर रहा हूं.

उदय कोटक ने सोशल मीडिया पर किया शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक ने सीईओ और एमडी के पद से हटने का फैसला करते हुए कहा है कि उनके दिमाग में उत्तराधिकार सबसे पहले है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपने एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि बैंक के चेयरमैन, मै (एमडी व सीईओ) और ज्वाइंट एमडी सभी को साल के अंत तक पद छोड़ना होगा. मेरी इच्छा इन सभी पदों पर बदलाव प्रक्रिया को आसान तरीके से पूरा करने की है. अपने पद से इस्तीफे के साथ मैं अभी से प्रक्रिया की शुरूआत कर रहा हूं. उदय कोटक ने अपनी स्वेच्छा से कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा देने का एलान किया.

2002 से बैंक के MD-CEO का पद संभाल रहे थे उदय कोटक

बैंक ने बताया कि उसने 1 जनवरी, 2024 से नए एमडी और सीईओ की नियुक्ति के लिए आरबीआई के पास आवेदन कर दिया है. उदय कोटक इस बैंक के संस्थापक हैं. वह कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख प्रमोटर भी हैं. उदय कोटक 1 अगस्त, 2002 से बैंक के एमडी और सीईओ पदभार संभाल रहे थे. उन्होंने अपनी स्वेच्छा से इसी 1 सितंबर 2023 से बैंक के दोनों प्रमुख पदों से इस्तीफा देने का फैसला किया था.

Kotak Mahindra Bank Uday Kotak