/financial-express-hindi/media/post_banners/GvUQ0zGO4cPhcpbaW4CJ.webp)
पंजाब के सरकारी कॉलेज व यूनिवर्सिटी टीचर्स को अब यूजीसी के शिक्षकों व कर्मचारियों की तरह ही 7वें वेतन आयोग का फायदा मिलेगा
7th Pay Commission in Punjab : पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज में काम करने वाले टीचर्स को यूनिवर्सिटी ग्रांट काउंसिल (UGC) की तरह ही 7वें वेतन आयोग का लाभ देने का ऐलान किया है. अब प्रदेश के इन टीचर्स को यूजीसी के टीचर्स की तरह ही 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी व अन्य सुविधाएं मिलेंगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेज व यूनिवर्सिटीज के शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया. सीएम के ऐलान के मुताबिक 1 अक्टूबर 2022 से पंजाब के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में यूजीसी का 7वां वेतन आयोग लागू हो जाएगा.
टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश से मिलती है भारी छूट, जानिए टैक्स बेनिफिट्स पाने के 5 स्मार्ट तरीके
यूजीसी ने 2016 में लागू कर दिया था 7वें पे कमीशन
यूजीसी की ओर से 2016 में ही 7वां पे कमीशन लागू कर दिया गया था, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा अभी तक इसे लागू नहीं किया गया था. जिसे लेकर कॉलेज व यूनिवर्सिटी के टीचर्स पिछले काफी समय से धरने-प्रदर्शन कर रहे थे. हाल ही में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदेश में सरकार बनने पर 7वें पे कमीशन को लागू करने का वादा किया था, जिसे अब भगवंत मान सरकार ने पूरा कर दिया है.
दो किस्तों में होगा एरियर का भुगतान
पंजाब के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में 1 अक्तूबर 2022 से 7वां पे कमीशन लागू होगा, जबकि यूजीसी ने 2016 में ही इसे लागू कर दिया था. ऐसे में पंजाब सरकार को बढ़े हुए वेतनमान के साथ ही पिछले छह साल का एरियर भी देना होगा. एरियर पर पंजाब के वित्त विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि एरियर की राशि दो किस्तों में दी जाएगी, जिसमें पहली किस्त टीचर्स को दिवाली तक दे दी जाएगी.
इस नए पे कमीशन का फायद सिर्फ सरकारी टीर्चस को ही नहीं बल्कि कॉलेजों के गेस्ट फैकल्टी टीचर्स को भी मिलेगा. इसके साथ ही प्रदेश के सभी कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में टीचर्स की कमी को पूरा किये जाने की बात भी कही गई है. मान सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी कर सरकारी कॉलेजों में गेस्ट टीचर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने वाली है.