scorecardresearch

Fake Universities List: UGC ने 21 यूनिवर्सिटीज को घोषित किया फर्जी, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक, चेक करें लिस्ट

Fake Universities List: UGC ने देश भर की 21 यूनिवर्सिटीज को फर्जी घोषित किया है जिसमें सबसे अधिक दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं. ऐसे में एडमिशन लेने से पहले पूरी लिस्ट जरूर चेक कर लें.

Fake Universities List: UGC ने देश भर की 21 यूनिवर्सिटीज को फर्जी घोषित किया है जिसमें सबसे अधिक दिल्ली और उत्तर प्रदेश से हैं. ऐसे में एडमिशन लेने से पहले पूरी लिस्ट जरूर चेक कर लें.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ugc have release fake university list delhi and up have most check here fake university full list

Fake Universities List: देश भर में यूनिवर्सिटीज को मान्यता देने वाली संस्था यूजीसी (UGC) ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है.

Fake Universities List: देश भर में यूनिवर्सिटीज को मान्यता देने वाली संस्था यूजीसी (UGC) ने 21 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है. इसमें सबसे अधिक दिल्ली से हैं और उसके बाद उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक यूनिवर्सिटीज को फर्जी घोषित किया गया है. नीचे फर्जी घोषित की गई सभी यूनिवर्सिटीज की राज्यवार सूची दी जा रही है.

दिल्ली

  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (एआईआईपीपीएचएस) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, ऑफिस केएच नंबर 608-609, फर्स्ट फ्लोर, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ ऑफिस के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036
  • कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
  • यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • ए़डीआर-सेंट्रिक ज्यूरीडिसियल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8जे, गोपाला टॉवर, 25, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110008
  • इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
  • विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एंप्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एंक्लेव, अपोजिट जीटीके डिपो, नई दिल्ली-110033
  • आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रिचुअल यूनिवर्सिटी), 351-352, फेज-1, ब्लॉक-एस, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085
Advertisment

Investment Tips: FD में महज एक दिन के अंतर पर 1% अधिक ब्याज, निवेश से पहले समझें यह गणित

कर्नाटक

  • बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम (कर्नाटक)

केरल

  • सेन्ट जॉन यूनिवर्सिटी कृष्णाटम्, केरल

महाराष्ट्र

  • राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर, महाराष्ट्र

पश्चिम बंगाल

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, 80, चौरंगी रोड, कोलकाता-20
  • इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8-ए, डायमंड हार्बर रोड बिलटेक इन, सेकंड फ्लोर, ठाकुरपूकूर, कोलकाता

अब बीमा खरीदना होगा सस्ता, सरकार तय करेगी एजेंट का कमीशन, इंडस्ट्री को भी मिलेगा फायदा

उत्तर प्रदेश

  • गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद (यूपी)
  • नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कांप्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़ (यूपी)
  • भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मतियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश

ओडिशा

  • नव भारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, प्लॉट नंबर 242, पानी टंकी रोड, शक्ति नगर, राउरकेला-769014
  • नार्थ ओडिसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, यूनिवर्सिटी रोड बारीपदा, जिला- मयूरभंज, ओडिसा- 757003

Paytm App पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का फीचर ऐड, यूजर्स को मिलेगी ये सुविधाएं

पु़डुचेरी

  • श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नंबर 186, थीलासपेट, वाजुथवर रोड, पुडुचेरी-605009

आंध्र प्रदेश

  • क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी #32-23-2003, 7वीं लेन, काकुमानुवरिहोट्टा, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002 व #फिट नंबर 301, ग्रेस विला अपार्टमेंट, 7/5, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेश-522002

'University' होने के लिए ये है नियम

यूजीसी एक्ट, 1956 के सेक्शन 22(1) के अनुसार सेंट्रल/प्रोविंसियल/स्टेट एक्ट के तहत बनी यूनिवर्सिटी या सेक्शन तीन के तहत स्थापित डीम्ड यूनिवर्सिटी ही डिग्री प्रदान कर सकती हैं. सेक्शन 23 में यह स्पष्ट है कि इनके अलावा किसी भी तरीके से स्थापित कोई संस्थान यूनिवर्सिटी शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

Ugc