/financial-express-hindi/media/post_banners/T6HyXY0C5z3kppO0annC.jpeg)
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का ट्विटर अकाउंट शनिवार को देर रात हैक कर लिया गया.
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) का ट्विटर अकाउंट शनिवार को देर रात हैक कर लिया गया, हालांकि अब इसे रिस्टोर कर लिया गया है. हैक करने के बाद इस अकाउंट से सैंकड़ों ट्विटर यूजर्स को टैग करते हुए कई ट्वीट किए गए. इतना ही नहीं, ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल फोटो बदल कर इस पर एक कार्टून लगा दिया गया और बैकग्राउंड की तस्वीर भी बदल दी गई. यूजीसी के ट्विटर हैंडल के 2,96,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं और यह ऑफिशियल वेबसाइट से लिंक्ड है.
UGC India's official Twitter account hacked. pic.twitter.com/t37ui8KNuC
— ANI (@ANI) April 9, 2022
हैकर ने अकाउंट पर एक ट्वीट पिन किया है, जिसमें लिखा है, 'Beanz आधिकारिक संग्रह के प्रकट होने के उपलक्ष्य में हमने अगले 24 घंटों के लिए समुदाय के सभी सक्रिय NFT व्यापारियों के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है. अपने Beanz का दावा करें. गार्डन में आपका स्वागत है.' बता दें कि पिछले दो दिनों देश के प्रतिष्ठित संस्थानों को हैक करने का यह तीसरा मामला है.
पिछले दो दिनों में हैकिंग का यह तीसरा मामला
पिछले दो दिनों से देश के प्रतिष्ठित संस्थान हैकर्स के निशाने पर हैं. इसके पहले हैकर्स ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक कर लिया था. यहां भी हैकर्स ने अकाउंट का डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) बदल दिया और सैकड़ों ट्वीट किए. इसके अलावा, शनिवार को मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल भी हैक कर लिया गया था. यह अकाउंट 2 घंटे से अधिक समय तक हैकर्स के नियंत्रण में था.