/financial-express-hindi/media/post_banners/KjhYx0mF3RuSlbsDwYdE.jpg)
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को इस महीने होने वाला भारत में अपना दौरा रद्द कर दिया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने मंगलवार को इस महीने होने वाला अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है. उन्हें 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह में शामिल होना था. उन्होंने दौरा रद्द करने की वजह ब्रिटेन में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को बताया है. ब्रिटेन ने मंगलवार को अपना तीसरा कोविड-19 लॉकडाउन शुरू किया है, जिसमें लोगों को घरों में रहने का आदेश है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनिंग स्ट्रीट (लंदन में वह जगह जहां पीएम कार्यालय है) की महिला प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज सुबह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है और इस महीने योजना के मुताबिक भारत आने में अपनी असमर्थता को बताया है. बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी को फोन किया और खेद जताया कि उन्हें ब्रिटेन में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए भारत के अपने दौरे को रद्द करना पड़ेगा.
प्रवक्ता ने कहा कि पिछली रात एलान किए गए राष्ट्रीय लॉकडाउन और जिस तेजी से नया कोरोना वायरस वेरिएंट फैल रहा है, उसे देखते हुए PM जॉनसन ने कहा कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण है कि वे ब्रिटेन में रुकें जिससे वह वायरस के खिलाफ देश के कदमों पर ध्यान दे सकें.
वैक्सीन पर विवाद खत्म! सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक मिलकर करेंगे काम, जारी हुआ साझा बयान
2021 की पहली छमाही में भारत आने की इच्छा
ब्रिटेन की सरकार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की इच्छा है कि वे 2021 की पहली छमाही में भारत आएं. वे ब्रिटेन के G7 समिट से पहले आना चाहते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहमान के तौर पर शामिल होंगे. बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्ते की ओर साझा प्रतिबद्धता को जाहिर किया और कहा कि हमारे देशों के बीच नजदीकी सहयोग जारी रहेगा जिसमें महामारी के खिलाफ लड़ाई शामिल है.