scorecardresearch

UN Population Report: दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत, चीन को छोड़ा पीछे, 2022 में जनसंख्या 1.56% बढ़ी

UN Population Report: यूएन द्वारा बुधवार को जारी "8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस" रिपोर्ट के अनुसार चीन की 142.57 करोड़ की तुलना में भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ हो गई है.

UN Population Report: यूएन द्वारा बुधवार को जारी "8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस" रिपोर्ट के अनुसार चीन की 142.57 करोड़ की तुलना में भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ हो गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Un Population Report

यूएन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष भारत की जनसंख्या में 1.56 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही देश की जनसंख्या 1,428,600,000 मिलियन (142.86 करोड़) हो जाने की अनुमान है.

UN Population Report: संयुक्त राष्ट्र द्वारा आज जारी किये गए आंकड़ों से पता चलता है कि चीन को पछाड़कर भारत दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है. यूएन द्वारा बुधवार को जारी "8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस" रिपोर्ट के अनुसार चीन की 142.57 करोड़ की तुलना में भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ हो गई है. जन्म दर घटने और ज्यादा उम्र के लोगों की जनसंख्या बढ़ने से चीन को जनसांख्यिकीय गिरावट का सामना करना पड़ रहा है.

2022 में भारत की जनसंख्या 1.56% बढ़ी

यूएन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष भारत की जनसंख्या में 1.56 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही देश की जनसंख्या 1,428,600,000 मिलियन (142.86 करोड़) हो जाने की अनुमान है. भारत की कुल आबादी में से दो-तिहाई से अधिक या 68 फीसदी लोग 15 से 64 वर्ष के बीच के हैं, जिन्हें कामकाजी माना जाता है. हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत की कुल प्रजनन दर (fertility rate) 2.0 है. एक भारतीय पुरुष के लिए औसत लाइफ एक्स्पेक्टेंसी 71 साल और महिलाओं के लिए 74 साल है.

Advertisment

Meta Layoffs: मेटा फिर से छंटनी को तैयार, Facebook, WhatsApp और Instagram के 10000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

एक चौथाई आबादी 14 साल से कम

भारत की जनसंख्या कितनी है इसकी आधिकारिक आंकड़ा अभी देश के पास नहीं है क्योंकि हर 10 साल पर होने वाली जनगणना 2011 से नहीं हुई है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक भारत की लगभग एक चौथाई आबादी 14 साल से कम उम्र की है. 68 फीसदी आबादी 15 से 64 आयु वर्ग में है, जबकि 7 फीसदी 65 वर्ष से अधिक आयु के हैं. संयुक्त राष्ट्र की नई रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि 2023 के मध्य तक वैश्विक जनसंख्या 8.045 बिलियन तक पहुंच जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्यादातर यूरोप और एशिया में, आने वाले दशकों में जनसंख्या में गिरावट देखी जा सकती है.

IRCTC Warning: ऑनलाइन टिकट बुक करते समय लोग हो रहे फ्रॉड के शिकार, आप न करें ये गलती, IRCTC ने दी वार्निंग

रिपोर्ट की अन्य बड़ी बातें

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 68 रिपोर्टिंग देशों में 44 फीसदी भागीदार महिलाओं और लड़कियों को यौन संबंध बनाने, गर्भनिरोधक का उपयोग करने और स्वास्थ्य देखभाल की मांग करने पर अपने शरीर के बारे में निर्णय लेने का अधिकार नहीं है. इसके आलावा रिपोर्ट बताती है कि जनसंख्या संबंधी चिंताएं व्यापक हैं और सरकारें प्रजनन दर को बढ़ाने, कम करने या बनाए रखने के उद्देश्य से नीतियों को तेजी से अपना रही हैं.

United Nations China Global Population India China