/financial-express-hindi/media/post_banners/eoQP98cHcaiuLDMkblCT.jpg)
पिछले महीने केजरीवाल ने श्री रामलला के दर्शन के बाद ऐलान किया था कि जल्द ही दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक रामलला के दर्शन फ्री में कर सकेंगे. (Image- PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया है कि वरिष्ठ नागरिकों की मुफ्त तीर्थयात्रा योजना के तहत अयोध्या के लिए अगले महीने पहली ट्रेन रवाना होगी. जानकारी के मुताबिक पहली ट्रेन अगले महीने तीन दिसंबर को दिल्ली से खुलेगी और वरिष्ठ नागरिकों को बिना कोई पैसे लिए अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराया जाएगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. बता दें कि पिछले महीने केजरीवाल ने श्री रामलला के दर्शन के बाद ऐलान किया था कि जल्द ही दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक रामलला के दर्शन फ्री में कर सकेंगे. उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को नि:शुल्क दर्शन कराने का वादा भी किया था.
Under the free pilgrimage scheme for senior citizens of Delhi, we are sending them to Ayodhya to have a darshan of Shri Ram Lalla. Our first train for Ayodhya will be leaving on 3rd December, registrations have started: Delhi CM and AAP leader Arvind Kejriwal pic.twitter.com/SfWwcciUPL
— ANI (@ANI) November 24, 2021
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधा था निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा अयोध्या की मुफ्त यात्रा कराए जाने के वादे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल से छोटी सी दिल्ली संभलती नहीं और उत्तर प्रदेश में मुफ्त की घोषणाएं कर रहे. योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगा हुआ था तो उन्होंने प्रदेश के लोगों को दिल्ली से बाहर निकाल दिया.
‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ में एक और स्थल
दिल्ली सरकार की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराया जाता है. पहले इसमें वैष्णो देवी, शिर्डी महाराज, रामेश्वरम, द्वारका, जगन्नाथपुरी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन सहित कई तीर्थ स्थल थे जिसमें अब अयोध्या को भी जोड़ा जा चुका है और अयोध्या के लिए पहली ट्रेन अगले महीने दिल्ली से रवाना होगी. केजरीवाल ने आज ऐलान किया कि इस स्कीम के तहत एक और तीर्थस्थल को जोड़ा जा रहा है और अब दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम के तहत तमिलना़डु के वेलनकन्नी चर्च भी जा सकेंगे. इस स्कीम के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी दिल्लीवासी स्थानीय विधायक से सर्टिफिकेट लेकर फायदा उठा सकता है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के साथ 21 साल या इससे अधिक उम्र के एक शख्स को भी बिना कोई खर्च किए आने-जाने की मंजूरी मिलेगी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us