scorecardresearch

Budget 2021: बजट एलानों के बाद क्या हो जाएगा सस्ता और किसके बढ़ेंगे दाम, पढ़ें पूरी डिटेल

Sasta Mehanga In Budget 2021 Complete List: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2021-22 पेश किया.

Sasta Mehanga In Budget 2021 Complete List: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2021-22 पेश किया.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
budget 2021 sasta mehanga sasta mehanga in union budget 2021 presented by finance minister nirmala sitharaman in modi government know budget details

Union Budget 2021 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट 2021-22 पेश कर दिया है. यह वित्त मंत्री के तौर पर उनका तीसरा बजट था. बजट में कई चीजों पर सीमा शुल्क (Custom Duty) बढ़ाए जाने और कई चीजों पर घटाए जाने का प्रस्ताव किया गया है. कस्टम ड्यूटी में बदलाव 2 फरवरी 2021 से लागू हो जाएंगे. ये है पूरी लिस्ट

ये हो जाएंगे महंगे

इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल

  • प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, कैमरा मॉड्यूल कनेक्टर्स समेत मोबाइल के कुछ कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़ाकर 2.5 फीसदी (1 अप्रैल 2021 से लागू)
  • चार्जर या एडेप्टर बनाने के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और मॉड्यूल्ड प्लास्टिक पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़कर हुई 15 फीसदी
  • प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली व मॉडयूल्ड प्लास्टिक के अलावा इनपुट्स व पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर हुई 10 फीसदी
  • लीथियम आयन बैटरी व बैटरी पैक बनाने के लिए प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली और लीथियम आयन सेल के अलावा इनपुट्स, पार्ट्स और सब पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर हुई 2.5 फीसदी (1 अप्रैल 2021 से लागू)
  • फ्रिज/एसी के कंप्रेसर पर कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से बढ़कर हुई 15 फीसदी
  • विशिष्ट इंसूलेटेड वायर्स और केबल्स पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़कर हुई 10 फीसदी
  • एलईडी लाइट्स या लैंप्स के पार्ट्स और इनपुट्स पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़कर हुई 10 फीसदी
  • सोलर इन्वर्टर पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़कर हुई 20 फीसदी

    सोलर लान्ट्रेन्स या लैंप्स पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़कर हुई 15 फीसदी

कृषि उत्पाद व फिशरी सेक्टर

Advertisment
  • कॉटन पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर हुई 5 फीसदी
  • कॉटन वेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर हुई 10 फीसदी
  • कच्चे सिल्क और सिल्क धागे पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़कर हुई 15 फीसदी
  • एक्साइजेबल गुड्स बनाने के लिए एथेनॉल पर कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी से बढ़कर हुई 5 फीसदी
  • प्रॉन फीड पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़कर हुई 15 फीसदी
  • मछली के पैलेट्स, मील्स, फ्लोर्स, क्रस्टेसियन्स, मोलस्क्स पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़कर हुई 15 फीसदी
  • मक्के की भूसी पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 15 फीसदी हुई
  • डि ऑयल्ड राइस ब्रान केक पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 15 फीसदी हुई

केमिकल्स

  • कार्बन ब्लैक पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हुई
  • बिस फेनोल ए पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 7.5 फीसदी हुई
  • एपिकक्लोरोहाइड्रिन पर कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हुई

प्लास्टिक्स वे लेदर

  • प्लास्टिक बिल्डर वेयर पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हुई
  • पॉलीकार्बोनेट्स पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी हुई
  • वेट ब्लू क्रोम टैन्ड लेदर, क्रस्ट लेदर, फिनिश्ड लेदर पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 10 फीसदी हुई

जेम्स एंड ज्वैलरी

  • कट व पॉलिश्ड क्यूबिक जिरकोनिया पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हुई
  • सिंथेटिक कट व पॉलिश्ड स्टोन्स पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हुई

कैपिटल गुड्स व मशीनरी

  • टनल बोरिंग मशीनों पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 7.5 फीसदी हुई
  • टनल बोरिंग मशीनों को बनाने के लिए पार्ट्स व कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी 0 से बढ़कर 2.5 फीसदी हुई

Auto सेक्टर व मेटल प्रॉडक्ट्स

  • इग्निशन वायरिंग सेट्स, सेफ्टी ग्लास, सिग्नलिंग इक्विपमेंट्स के पार्ट्स आदि जैसे चुनिंदा आॅटो पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 7.5/10 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हुई
  • स्क्रू, नट्स आदि मेटल प्रॉडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हुई

Union Budget 2021: आटो सेक्टर के लिए बड़ी खबर; वॉलंटियरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी का एलान, स्टॉक्स में आई तेजी

ये होंगे सस्ते

फेरस व नॉन फेरस मेटल्स

  • गैर मिश्र धातु, मिश्र धातु और स्टेनलेस स्टील के अर्ध, एक समान और लंबे उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी कम होकर अब 7.5 फीसदी रहेगी.
  • स्टेनलेस स्टील समेत आयरन व स्टील मेल्टिंग स्क्रैप पर 2.5 फीसदी की कस्टम ड्यूटी से 31 मार्च 2022 तक छूट
  • सीआरजीओ स्टील बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी से घटकर 0 हुई
  • कॉपर स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी से घटकर 2.5 फीसदी हुई

पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री

  • नाफ्था पर कस्टम ड्यूटी 4 फीसदी से घटकर हुई 2.5 फीसदी

टेक्सटाइल इंडस्ट्री

  • कैप्रोलेक्टम, नाइलोन चिप्स, नाइलोन फाइबर व नाइलोन यार्न पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटकर हुई 5 फीसदी

एविएशन सेक्टर

रक्षा मंत्रालय की पब्लिक सेक्टर यूनिट्स द्वारा एयरक्राफ्ट बनाने के लिए इंजन समेत कंपोनेंट व पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी से घटकर 0 हुई

मूल्यवान धातु

  • सोने व चांदी पर कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटकर 7.5 फीसदी हुई
  • गोल्ड डोर बार पर कस्टम ड्यूटी 11.85 फीसदी से घटकर 6.9 फीसदी हुई
  • सिल्वर डोर बार पर कस्टम ड्यूटी 11 फीसदी से घटकर 6.1 फीसदी हुई
  • प्लेटिनम, पैलिडम आदि पर कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हुई
  • गोल्ड/सिल्वर फाइंडिंग्स पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हुई
  • मूल्यवान धातुओं के वेस्ट और स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हुई
  • मूल्यवान धातुओं की मौजूदगी वाली स्पेंट कैटालिस्ट या एश पर कस्टम ड्यूटी 11.85 फीसदी से घटकर 9.2 फीसदी हुई
  • मूल्यवान धातुओं के सिक्कों पर कस्टम ड्यूटी 12.5 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हुई

एनिमल हस्बैंडरी

फीड एडिटिव्स या प्री मिक्सेज पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी से घटकर 15 फीसदी हुई

यूनियन बजट 2021 Highlights: बुजुर्गों को टैक्स में राहत से हाउसिंग लोन पर राहत तक, Budget के बड़े एलान

इन आइटम्स पर कस्टम ड्यूटी के अलावा एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर व डेवलपमेंट सेस भी लगेगा-

publive-image

Union Budget 2021 Nirmala Sitharaman Narendra Modi