/financial-express-hindi/media/post_banners/wmFffbJbco8VZjckAfrO.jpg)
Image: Anurag Thakur Twitter
Union Budget 2021-22: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट सोमवार 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा. निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर लोकसभा में तीसरी बार केन्द्रीय बजट पेश करेंगी. रविवार शाम को वित्त मंत्री के बजट टीम के साथ फोटो सेशन की औपचारिकता पूरी की गई. उनके साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे.
इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. किसान, कामगार से लेकर आम करदाता और छोटे व बड़े कारोबारी तक, सभी की नजर बजट पर है. कोरोना महामारी की विभीषिका से धीरे-धीरे उबर रही अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मोदी सरकार किस तरह के फैसले उठाने जा रही है, बजट 2021 में इसकी रूपरेखा सामने आएगी.
Budget 2021 Live News Updates: बजट का लाइव अपडेट्स
,
On the eve of #UnionBudget2021 with FM @nsitharaman ji and the team at @FinMinIndia. pic.twitter.com/HWpVBhpKyT
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 31, 2021
नहीं छपे हैं बजट डॉक्युमेंट
कोविड19 को देखते हुए सरकार ने इस बार बजट डॉक्युमेंट की छपाई नहीं की है. बजट 2021 की कॉपी संसद के सदस्यों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बांटी जाएगी. आजादी के बाद ऐसा पहली बार है, जब बजट डॉक्युमेंट की फिजिकली छपाई नहीं हुई है. संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 8 अप्रैल को खत्म होगा. इस दौरान 15 फरवरी और 8 मार्च के बीच 20 दिनों का ब्रेक होगा.
नहीं हुआ था शीतकालीन सत्र
संसद सितंबर के बाद पहली बार जनवरी के आखिर में दोबारा शुरू हुई है. सितंबर में मानसून सत्र में सात दिनों की कटौती की गई, जब कई सांसद कोविड-19 पॉजिटिव हो गए थे. सरकार ने उसके बाद शीतकालीन सत्र नहीं करने का फैसला लिया जो आम तौर पर नवंबर-दिसंबर में होता है.