/financial-express-hindi/media/post_banners/a68in36dsAgV7Bg0f3h9.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया है.
Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट पेश किया है, जो ग्रोथ को बढ़ावा देने वाला है. ये कहना है HDFC के चेयरमैन और भारतीय उद्योग जगत की मशहूर शख्सियत दीपक पारेख का. बजट घोषणाओं से दीपक पारेख इसलिए खुश हैं क्योंकि उनका मानना है कि इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर और कैपिटल एक्सपेंडिचर का विस्तार करके आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया गया है. बजट 2022 को लेकर HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन से खास बातचीत की.
बजट 2022 एक ग्रोथ बजट: दीपक पारेख
HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख ने बजट 2022 को एक ग्रोथ बजट बताया है. उन्होंने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से हुई खास बातचीत में कहा कि उन्हें खुशी है कि वित्त मंत्री ने बजट 2022 में लॉजिस्टिक्स और अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च को बढ़ावा दिया है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब अहम बात यह होगी कि इन प्रोजक्ट्स का एग्जीक्यूशन कैसे किया जाता है. इन सभी कार्यों को 12 महीने की समय सीमा में करने की जरूरत है.”
पारेख ने आगे कहा, उन्हें खुशी है कि वित्त मंत्री ने टैक्स रेट्स के साथ छेड़छाड़ नहीं की और रिबेट का विकल्प नहीं चुना. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रेवेन्यू जेनरेशन अच्छा रहा और टैक्स कलेक्शन भी पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर था. कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई और ऐसा ही आयकर और जीएसटी के मामले में भी हुआ. इसके साथ ही, निर्यात में भी बढ़ोतरी हुई है. वे कहते हैं कि आज कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर होने के बावजूद, हमारे पास इसका मुकाबला करने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है. उन्होंने अधिक किफायती हाउसिंग सुनिश्चित करने के लिए किए गए आवंटन की भी सराहना की है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में चार पिलर- प्रोडक्टिविटी, क्लाइमेट एक्शन, फाइनेंसिंग इन्वेस्टमेंट और पीएम गति शक्ति योजना पर फोकस किया है. प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट में पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ रुपये किया गया है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us