/financial-express-hindi/media/media_files/main-budget-blog-3.jpg)
Sports Budget 2024 Expectations : इस साल ओलंपिक ईयर में पेश होने वाले बजट में खेल कूद के क्षेत्र में बड़े एलोकेशन की उम्मीद है. (Image : FE)
Union Budget 2024-25 Sports : खेल बजट पर केंद्र सरकार के फोकस का असर अब भारत के ग्लोबल स्तर पर प्रदर्शन में दिखने लगा है. बजट में साल दर साल इजाफा, खेलो इंडिया जैसे प्रोग्राम और खेल व खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं का असर अब ओलंपिक और एशियाड जैसे आयोजनों में दिख रहा है. ऐसे में इस साल ओलंपिक ईयर में पेश होने वाले बजट में खेल कूद के क्षेत्र में बड़े एलोकेयान की उम्मीद है. वैसे भी बीते कुछ सालों में खेल बजट में लगातार इजाफा हुआ है.
पिछले कुछ सालों में खेल कूद के क्षेत्र में भारत का प्रदर्शन विश्व स्तर पर बेहतर हुआ है. केंद्र सरकार का फोकस लगातार इस क्षेत्र में रहा है, जिसके चलते 10 सालों में खेल बजट में 3 गुना इजाफा हुआ है. साल दर साल बजट में खेल कूद का हिस्सा बढ़ रहा है. टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत ने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल सहित कुल 7 पदक जीते थे, जो अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं पिछले साल चीन में हुए एशियाड में भारत ने 28 गोल्ड, 38 सिल्वर और 41 ब्रांज सहित कुल 107 पदक जीतकर इतिहास बना दिया.
इंटरिम बजट में मिले थे 3442 करोड़
इसी साल फरवरी में पेश किए गए इंटरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खेल मंत्रालय को 3442.32 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने का एलान किया गया था. पिछले साल यानी बजट 2023 की तुलना में इसमें 45 करोड़ रुपये का इजाफा किया गया. खेलो इंडिया को पिछले बजट में 20 करोड़ रुपये का इजाफा कर 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए. बता दें कि इस साल फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजन किया जाएगा. इसके चलते खेल बजट को अच्छा खासा एलोकेशन मिला था.
खेल बजट में लगातार हुआ इजाफा
इंटरिम बजट 2024 में खेल मंत्रालय को 3442.32 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. जबकि बजट 2023-24 में केंद्र सरकार ने युवा और खेल मामलों के मंत्रालय के लिए 3396.96 करोड़ रुपये का बजट दिया था. बजट 2022-23 में युवा और खेल मंत्रालय के लिए 2671.42 करोड़ रुपये दिए गए थे. बजट 2021-22 में खेल बजट 2671 करोड़ रुपये था. बजट 2020-21 में यह 2400 करोड़ रुपये था. बजट 2019-20 में यह 2301.42 करोड़ रुपये था तो बजट 2018-19 में खेल बजट 2075.35 करोड़ रुपये था.
खेल कूद में भारत के बढ़ते कदम
देश में अब खेल कूद के जरिए युवाओं को बढ़ावा देने पर सरकार पूरा जोर है. खेल कूद में भारत के बढ़ते कदम को देखते हुए युवा भी अब खेलकूद के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं. खेलों के प्रति लोगों का रुझान लगातार बढ़ रहा है. इसी वजह से सरकार ने भी खेल के बजट को बढ़ाया है. देश में अब क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों में भी युवा आगे बढ़ रहे हैं. उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर केंद्र सरकार का फोकस है.
केंद्र सरकार का मानना है कि अच्छे संसाधन, ट्रेनिंग की आधुनिक सुविधाएं, अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर और चयन में पारदर्शिता के जरिए देश को खेल के क्षेत्र में मजबूत किया जा सकता है. पीएम मोदी का मानना है कि देश खेल कूद में लगातार बेहतर तभी करेगा, जब हमारे युवाओं में खेलों को लेकर भरोसा पैदा हो, खेल को अपना प्रोफेशन बनाने का हौसला बढ़े. इसलिए जिस तरह दूसरे प्रोफेशन हैं, उसी तरह अब बहुत से युवा स्पोर्ट्स को भी देख रहे हैं.