/financial-express-hindi/media/media_files/t3TDhBZaSQEY9XZg3VhX.jpg)
बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ. (Image: ANI)
Budget 2024 Speech Top Highlights in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट भाषण के दौरान संसद में कहा कि केंद्र सरकार पीएम आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) के तहत 2 करोड़ घर बनाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार एक करोड़ परिवारों के घरों पर सोलर पैनल लगाने में मदद करेगी. जिससे वे सालाना 18000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे. वित्त मंत्री ने कहा, हम प्रधानमंत्री मोदी के इस विचार को मानते हैं कि असली जातियां 4 ही हैं - गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता. हम इनके कल्याण के लिए काम करते हैं. इस दौरान संसद में उन्होंने कई प्रमुख एलान भी किए. उनके द्वारा किए गए सभी जरूरी एलानों को यहां पढ़ें.
अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने कही ये बातें
1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार अगले 5 सालों में प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (PMAY-G) के तहत 2 करोड़ नए घर बनाएगी.
2. संसद में अंतरिम बजट भाषण के दौरान वित्र मंत्री ने कहा कि रूफटॉप सोलराइजेशन यानी छत पर सोलर पैनल लगाने वाले इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक फ्री में बिजली हासिल करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना अयोध्या में भव्य राम मंदिर में हुई राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए एलान के अनुरूप है.
3. वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार की 'लखपति दीदी' योजना में 3 करोड़ और महिलाओं को जोड़ा जाएगा.
4. वित्त मंत्री ने भरोसा जताया है कि मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान सरकार का राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) जीडीपी के 5.8 फीसदी के बराबर रहेगा. पिछला बजट पेश करते समय सरकार ने इसे 5.9 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा था. यानी सरकार फिस्कल डेफिसिट के मामले में लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रही है. फिस्कल डेफिसिट का कैलकुलेशन करने के लिए नॉमिनल जीडीपी को ध्यान में रखा जाता है, जिसमें कीमतें बढ़ने की वजह से भी जीडीपी बढ़ जाती है. हाल के दिनों में कई जानकारों ने अनुमान लगाया था कि नॉमिनल जीडीपी में मामूली गिरावट आई है, जिसके चलते फिस्कल डेफिसिट सरकार के टारगेट से थोड़ा अधिक हो सकता है. लेकिन वित्त मंत्री के भाषण के मुताबिक सरकार ने इन अनुमानों को गलत साबित करते हुए लक्ष्य से बेहतर प्रदर्शन किया है.
5. वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष (FY25) के लिए फिस्कल डेफिसिट को जीडीपी के 5.1 फीसदी तक सीमित रखने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
6. सरकार नैनो DAP यूरिया के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी.
7. एनर्जी मिनरल और सीमेंट के लिए 3 रेल कारिडोर बनाए जाएंगे.
8. देश में धार्मिक पर्यटक के अपार मौके हैं सरकार इसे प्रोत्साहन देगी.
9. API उत्पादन पर सरकार का फोकस, रिसर्च और डेवलेपमेंट लिए इंसेंटिव
10. MSMEs ka ग्लोबल स्तर पर पहचान के लिए नीतियों को प्राथमिकता
11. किराए के घर, झुंग्गी में रहने वाले मिडिल क्लास के लिए हाउंसिंग स्कीम
12. सभी आंगनवाड़ी और आशा वर्कर के लिए आयुष्मान भारत का फायदा
इस बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है. सैलरीड मिडिल क्लास के लिए न तो स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई इजाफा किया गया और न ही किसी और तरीके से राहत देने की बात हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि हमारी सरकार के लिए सोशल जस्टिस सिर्फ नारा नहीं है. यह असली सेकुलरिज्म है. उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करते हुए पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का काम किया है. वित्त मंत्री सीतारमण ने अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार का मतलब है 'सेकुलरिज्म इन एक्शन', क्योंकि हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ धार्मिक आधार पर भेदभाव किए बिना सभी लाभार्थियों को मिलता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब तक 34 करोड़ मुद्रा योजना लोन महिला उद्यमियों को उपलब्ध कराए हैं.
वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में खेलकूद में भारत की उभरती युवा शक्ति का जिक्र करते हुए कहा कि देश को स्पोर्ट्स के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूए जाने पर गर्व है. उन्होंने कहा कि शतरंज के युवा खिलाड़ी प्रज्ञानानंदा ने मौजूदा विश्व चैंपियन कार्लसन को 2023 में कड़ी टक्कर दी. उन्होंने इस बात का जिक्र भी अपने बजट भाषण में किया कि देश में इस वक्त शतरंज के 80 ग्रैंड-मास्टर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- मोदी सरकार के कार्यकाल में देश के लोगों की औसत आमदनी 50 फीसदी तक बढ़ी है. और जैसा कि पीएम मोदी कहते हैं, देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है - "स्काई इज द लिमिट".