scorecardresearch

Water Taxi in Mumbai: अब वॉटर टैक्सी से जाएं 'गेटवे ऑफ इंडिया', मुंबई से नवी मुंबई आना-जाना भी हुआ आसान

Water Taxi Service in Mumbai: मुंबई और नवी मुंबई के बीच आने-जाने के लिए अब वॉटर टैक्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Water Taxi Service in Mumbai: मुंबई और नवी मुंबई के बीच आने-जाने के लिए अब वॉटर टैक्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Union Minister Sarbananda Sonowal flags-off Most Awaited Water Taxi Service in Mumbai Sagarmala maharashtra cm Udhav Thackeray

वॉटर टैक्सी सेवाओं से मुंबई के लोगों को सुविधा होने के अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Water Taxi Service in Mumbai: मुंबई और नवी मुंबई के बीच आने-जाने के लिए अब वॉटर टैक्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बेलापुर जेटी (Jetty) से मुंबई के लोगों के लिए वॉटर टैक्सी को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर आयोजित की समारोह की अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की. उन्होंने नए बने बेलापुर जेट्टी का उद्घाटन भी किया. वॉटर टैक्सी सेवाएं डोमेस्टिक क्रूज़ टर्मिनल (डीसीटी) से शुरू होंगी और नेरुल, बेलापुर, एलिफेंटा द्वीप और जेएनपीटी के आस-पास की जगहों को भी जोड़ेंगी. इससे लोगों का समय भी बचेगा और सफर आरामदायक होगा.

publive-image
Advertisment

Metaverse in India: मेटावर्स से 20 गुना बढ़ जाएगा डेटा का इस्तेमाल, जियो और एयरटेल के बढ़ जाएंगे ब्रॉडबैंड कनेक्शन- रिपोर्ट

Water Taxi से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

वॉटर टैक्सी सर्विस से मुंबई के लोगों को सुविधा होने के अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे नवी मुंबई से ऐतिहासिक एलिफेंटा गुफाओं की यात्रा आसान हो गई है और पर्यटक नवी मुंबई से गेटवे ऑफ इंडिया तक आसानी से यात्रा कर सकेंगे.

Renault के इस मॉडल की बिक गई एक लाख से अधिक कारें, उपलब्धि पर कंपनी ने लिमिटेड एडीशन किया लॉन्च

महाराष्ट्र में 131 परियोजनाओं पर चल रहा काम

नए बनाए गए बेलापुर जेट्टी पर 8.37 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसका निर्माण पोर्ट्स, शिपिंग व वॉटरवेज मंत्रालय की सागरमाला योजना के तहत किया गया है, जिसकी आधी फंडिंग केंद्र सरकार ने और आधी राज्य सरकार ने की है. इस नई जेटी के जरिए भौचा ढाका, मांडवा, एलीफेंटा और करंजा जैसी जगहों पर जहाजों की आवाजाही आसान होगी. सागरमाला कार्यक्रम के तहत बंदरगाह को मॉडर्न बनाना, रेल, सड़क, क्रूज पर्यटन, रोरो और यात्री जेटी, मत्स्य पालन, समुद्र किनारे बुनियादी ढांचे और कौशल विकास जैसी विभिन्न श्रेणियों में कई परियोजनाएं शुरू की गई हैं. महाराष्ट्र में 1.05 करोड़ रुपये की लागत वाली 131 परियोजनाओं को इंप्लीमेंट करने के लिए पहचान की गई है. इसमें 2078 करोड़ रुपये की 46 परियोजनाओं को केंद्रीय मंत्रालय से आर्थिक मदद मिल रही है जिसमें 13 प्रोजेक्ट्स पूरे हो चुके हैं.

Water Mumbai Uddhav Thackeray