scorecardresearch

Unsold Housing Stocks: मार्च तिमाही में 9 लाख घरों को नहीं मिले ग्राहक, दिल्ली-मुंबई समेत आठ प्रमुख शहरों में 1% बढ़ी अनसोल्ड इंवेंटरी

Unsold Housing Stocks: दिल्ली-मुंबई समेत देश के आठ प्रमुख शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या एक फीसदी बढ़ गई.

Unsold Housing Stocks: दिल्ली-मुंबई समेत देश के आठ प्रमुख शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या एक फीसदी बढ़ गई.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Unsold housing stock marginally rises to 9 lakh units in March quarter across top eight cities

देश के आठ प्रमुख शहरों में मार्च तिमाही के दौरान 9.01 लाख घर ऐसे रहे जो बिक नहीं पाए.

Unsold Housing Stocks: दिल्ली-मुंबई समेत देश के आठ प्रमुख शहरों में बिना बिके मकानों की संख्या एक फीसदी बढ़ गई. जनवरी-मार्च 2022 में ऐसे मकानों की संख्या तिमाही आधार पर करीब एक फीसदी बढ़कर 9.01 लाख यूनिट्स हो गई यानी कि देश के आठ प्रमुख शहरों में मार्च तिमाही के दौरान 9.01 लाख घर ऐसे रहे जो बिक नहीं पाए. इंडस्ट्री बॉडी क्रेडाई (द कॉन्फेडरेशन ऑफ रिअल एस्टेट डेवलपर्स एसोसएिशन ऑफ इंडिया), प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कोलियर्स इंडिया और डेटा एनालिटिक्स लिएसेज फोराज की ज्वाइंट रिपोर्ट 'हाउसिंग प्राइस ट्रैकर'के मुताबिक आवासीय संपत्तियों की नई लॉन्चिंग में बढ़ोतरी के चलते बिना बिके घरों की संख्या में इजाफा हुआ.

महंगाई के बावजूद सर्विस सेक्टर में शानदार तेजी, 11 सालों में सबसे तेजी से किया ग्रोथ

सात तिमाही गिरावट के बाद बढ़ी अनसोल्ड इंवेटरी

Advertisment

लोन की दरें कम होने और कीमतें स्थाई होने के चलते वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही से लेकर वर्ष 2021 की चौथी तिमाही तक लगातार बिना बिके इंवेंटरी (अनसोल्ड हाउसिंग स्टॉक) में गिरावट आ रही थी. हालांकि इसके बाद कोरोना की तीसरी लहर और लॉन्च में बढ़ोतरी के चलते अनसोल्ड इंवेंटरी में बढ़ोतरी होने लगी. ऐसे में लगातार सात तिमाही गिरावट के बाद जनवरी-मार्च 2022 में तिमाही आधार पर अनसोल्ड इंवेंटरी में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स, अडाणी को पछाड़ हासिल की उपलब्धि

अनसोल्ड इंवेंटरी में 50% दिल्ली-मुंबई से

आंकड़ों के मुताबिक देश के आठ प्रमुख शहरों में इस साल 2022 की पहली तिमाही में 9,01,967 यूनिट्स की बिक्री नहीं हो सकी. इसमें से करीब 50 फीसदी यूनिट्स मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) और दिल्ली-एनसीआर में रहे जिसमें एमएमआर की हिस्सेदारी 32 फीसदी रही. ये दोनों ही देश के सबसे बड़े प्रॉपर्टी मार्केट हैं. नीचे सभी आठ शहरों में मार्च 2022 तिमाही में अनसोल्ड इंवेंटरी की डिटेल्स दी जा रही है.
हैदराबाद- 68,243
अहमदाबाद- 73,769
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन- 2,91,266
बेंगलूरु- 70,927
चेन्नई- 75,164
दिल्ली एनसीआर- 1,58,563
पुणे- 1,23,665

(इनपुट: पीटीआई)