scorecardresearch

UP Assembly Elections 2022 Phase 4 LIVE: दोपहर 1 बजे तक 37% से ज्यादा मतदान, पीएम मोदी बोले, मुफ्त राशन-टीका पाने वाले हमें जिता रहे

उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज यानी 23 फरवरी को मतदान हो रहा है. इन सीटों से 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज EVM में बंद हो जाएगा.

उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर आज यानी 23 फरवरी को मतदान हो रहा है. इन सीटों से 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज EVM में बंद हो जाएगा.

author-image
FE Online
New Update
UP Assembly Elections 2022 Phase 4 LIVE: दोपहर 1 बजे तक 37% से ज्यादा मतदान, पीएम मोदी बोले, मुफ्त राशन-टीका पाने वाले हमें जिता रहे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चौथे चरण के लिए मतदान जारी है.

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत चौथे चरण के लिए मतदान जारी है. 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों से 624 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज EVM में बंद हो जाएगा. इनमें कई हाई प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं. जिन 9 जिलों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत शामिल हैं. वहीं बड़े चेहरों में राजधानी लखनऊ से मंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, राज राजेश्वर सिंह और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र मैदान में हैं. हरदोई से निवर्तमान विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल और ऊंचाहार से पूर्व मंत्री मनोज पांडेय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बड़े चेहरों में बीजेपी से अदिति सिंह भी शामिल हैं. बता दें कि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने हैं.


  • 13:49 (IST) 23 Feb 2022
    मुफ्त राशन-टीका पाने वाले हमारी जीत पक्की कर रहे : मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी की चुनावी सभा में दावा किया कि यूपी में जिन करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन और कोरोना के मुफ्त टीके मिले हैं, वे बीजेपी के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं. यूपी बीजेपी ने मोदी के भाषण के इस हिस्से को ट्विटर के जरिए शेयर भी किया है.


  • 13:45 (IST) 23 Feb 2022
    दोपहर 1 बजे तक 37.45 फीसदी मतदान

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक औसतन 37.45 फीसदी मतदान हो चुका था. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 41.21 फीसदी मतदान पीलीभीत जिले में देखने को मिला है, जबकि सबसे कम 34.45 फीसदी वोटिंग हरदोई जिले में हुई है.


  • 13:41 (IST) 23 Feb 2022
    मुफ्त राशन-टीका पाने वाले हमारी जीत पक्की कर रहे : मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी की चुनावी सभा में दावा किया कि यूपी में जिन करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन और कोरोना के मुफ्त टीके मिले हैं, वे बीजेपी के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित करने में लगे हैं. यूपी बीजेपी ने मोदी के भाषण के इस हिस्से को ट्विटर के जरिए शेयर भी किया है.


  • 13:35 (IST) 23 Feb 2022
    सपा का 'EVM दोषारोपण कार्यक्रम' जारी : बीजेपी

    बीजेपी ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी चुनाव में बीजेपी के पक्ष में भारी मतदान से बौखलाकर गलत आरोप लगा रही है. उत्तर प्रदेश बीजेपी ने ट्विटर के जरिए निशाना साधते हुए लिखा है, "चौथे चरण में भी भाजपा के पक्ष में हो रही बंपर वोटिंग से बौखलाई सपा का 'EVM दोषारोपण कार्यक्रम' जारी है. दोष EVM में नहीं, पार्टी में ही है 'बबुआ'.


  • 13:30 (IST) 23 Feb 2022
    मतदाताओं को धमका रहे बीजेपी विधायक : समाजवादी पार्टी

    समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीतापुर जिले के हरगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की है. समाजवादी पार्टी ने इस बारे में एक वीडियो भी ट्वीट किया है.


  • 13:30 (IST) 23 Feb 2022
    मतदाताओं को धमका रहे बीजेपी विधायक : समाजवादी पार्टी

    समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीतापुर जिले के हरगांव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक पोलिंग बूथ पर आकर मतदाताओं को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की अपील की है. समाजवादी पार्टी ने इस बारे में एक वीडियो भी ट्वीट किया है.


  • 13:21 (IST) 23 Feb 2022
    जुमलेबाजों पर चोट करें : कांग्रेस

    कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की जनता से मतदान के जरिए जुमलेबाजों पर चोट करने और रोजगार के लिए वोट करने की अपील की है. यह अपील उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की है.


  • 13:17 (IST) 23 Feb 2022
    यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा : अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच की एक सभा में लोगों से कहा, "आपने वो गाना सुना होगा यूपी में काबा. तब से यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा" अखिलेश यादव के इस बयान को समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर पोस्ट करके बीजेपी पर निशाना साधा है.


  • 13:16 (IST) 23 Feb 2022
    सीतापुर में फर्जी वोटिंग का एसपी का आरोप

    समाजवादी पार्टी ने यूपी के सीतापुर में बीजेपी के लोगों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, "सीतापुर की 152 सिधौली विधानसभा सीट के बूथ नंबर 185 पर फर्जी वोटिंग करा रहे हैं भाजपा के लोग. संज्ञान लेकर फर्जी वोटिंग रुकवाए चुनाव आयोग."


  • 13:11 (IST) 23 Feb 2022
    यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा : अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहराइच की एक सभा में लोगों से कहा, "आपने वो गाना सुना होगा यूपी में काबा. तब से यूपी में हो गया बाय-बाय बाबा" अखिलेश यादव के इस बयान को समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर पोस्ट करके बीजेपी पर निशाना साधा है.


  • 12:41 (IST) 23 Feb 2022
    UP Election: 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

    बांदा-23.85 फीसदी

    फतेहपुर-22.49 फीसदी

    हरदोई-20.27 फीसदी

    लखीमपुर खीरी-26.29 फीसदी मतदान

    लखनऊ-21.42 फीसदी

    पीलीभीत-27.43 फीसदी

    रायबरेली-21.41 फीसदी

    सीतापुर-21.99 फीसदी

    उन्नाव -21.27 फीसदी


  • 12:38 (IST) 23 Feb 2022
    UP Election: सुबह 11 बजे तक 22.6% मतदान

    यूपी चुनाव के चोथे चरण में सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है.


  • 10:57 (IST) 23 Feb 2022
    नोएडा विधायक पंकज सिंह ने किया मतदान

    BJP विधायक और नोएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने लखनऊ में मतदान किया. उन्होंने कहा कि हमें 350 के आसपास सीट मिलने वाली हैं. हमने विकास के लिए जो काम किए हैं और अपनी पहचान,संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने के लिए जो काम किया है उन सब बातों को जनता ने स्वीकार किया है.


  • 10:54 (IST) 23 Feb 2022
    यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया मतदान

    यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने मतदान करने के बाद कहा कि बीजेपी अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. 4 फेज में डबल सेंचुरी पूरी हो जाएगी.


  • 09:53 (IST) 23 Feb 2022
    राजनाथ सिंह: BJP दोहराएगी इतिहास

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस बार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर इतिहास दोहराएगी. पार्टी को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी.


  • 09:50 (IST) 23 Feb 2022
    अपर मुख्य सचिव ने की वोटिंग

    उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में वोटिंग की.


  • 09:46 (IST) 23 Feb 2022
    साक्षी महाराज: BJP तोड़ेगी अपना रिकॉर्ड

    उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने वोट डालने के बाद कहा कि बीजेपी को उन्नाव में सभी 6 सीटें और पूरे प्रदेश में 350 से अधिक सीटें मिलेंगी. इस बार योगी जी 2017 का अपना ही रेकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं.


  • 08:47 (IST) 23 Feb 2022
    BSP प्रमुख को जीत का भरोसा

    BSP प्रमुख मायावती ने वोट डालने के बाद कहा कि सपा शासन का मतलब माफिया राज-गुंडा राज है. BSP को इस साल भी साल 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा. मायावती ने आगे कहा कि अल्पसंख्यक लोग सपा के कामों से नाराज हैं.


  • 08:45 (IST) 23 Feb 2022
    BSP प्रमुख मायावती ने डाला वोट

    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने लखनऊ में वोट डाला.


  • 08:44 (IST) 23 Feb 2022
    PM Narendra Modi ने वोट डालने की अपील की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में मतदाताओं से बढ़ चढ़कर हिस्स लेने को कहा है.


  • 08:41 (IST) 23 Feb 2022
    7 बजे से मतदान शुरू

    उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौथे चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. चौथे चरण में 9 जिलों में विधानससभा की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों से 624 प्रत्याशी मैदान में हैं.


Assembly Elections Uttar Pradesh Yogi Adityanath Narendra Modi