/financial-express-hindi/media/post_banners/YTSh3wtGMdLqZEQ9tP7y.jpg)
पुलिस ने दिग्विजय सिंह के अलावा उनके दो और साथियों अजीत ओझा व मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया है. (Image- Vedio Capture)
UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा का अंग्रेजी विषय का पेपर 30 मार्च को लीक हो गया जिसके चलते इसे 24 जिलों में रद्द कर दिया गया और नई डेट का ऐलान किया गया. अब इस मामले में एक अहम मोड़ आया है. पेपर लीक के इस मामले में एक पत्रकार को बलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बलिया में ही पेपर लीक का मामला सामने आया था. दावे के मुताबिक इसी पत्रकार दिग्विजय सिंह ने पेपर लीक का खुलासा किया था. पुलिस ने दिग्विजय सिंह के अलावा उनके दो और साथियों अजीत ओझा व मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
पुलिस का ये है कहना
दिग्विजय सिंह का गिरफ्तार होते समय का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह बलिया डीएम और एसपी के खिलाफ नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को पत्रकार विनोद कापरी ने ट्विटर पर साझा किया है. कापड़ी ने इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्रकारों का उत्पीड़न करने वाले बलिया पुलिस प्रशासन के खिलाफ निष्पक्ष जाँच का आग्रह किया है.वीडियो में गिरफ्तारी के दौरान दिग्विजय सिंह 'बलिया डीएम चोर है, बलिया एसपी गुंडा है. बलिया डीएम नकलखोर है. बलिया पुलिस मुर्दाबाद' का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं. वहीं इस मसले पर बलिया पुलिस का कहना है कि अब तक की विवेचना में प्राप्त सबूतों के आधार पर ही इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, इनके एक साथी जिनका नाम ये ले रहें हैं वह एक विद्यालय में सहायक अध्यापक है और वर्तमान माध्यमिक परीक्षा में एक परीक्षा में कक्ष निरीक्षक का कार्य किये हैं.
पेपर लीक पर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
यूपी में इंटरमीडिएट परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा रद्द.. आज 2 बजे से 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा थी, बच्चे एग्जाम सेंटर पहुँचे तो पेपर ही लीक ! भाजपा राज में #PaperLeak आये दिन जारी है, भर्ती तो दूर अब बोर्ड परीक्षा भी चुनौती बनी.. क्या युवाओं के लिए बस झूठे वादे ही हैं?” बता दें कि पेपर लीक होने के बाद इसे 24 जिलों में रद्द कर दिया गया और इसे 13 अप्रैल को सुबह वाली शिफ्ट में कराने का ऐलान किया गया.