/financial-express-hindi/media/post_banners/piZDh1ifV1lEo50GQf3r.jpg)
आज यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते प्रदेश के 24 जिलों में रद्द कर दी गई.
UP Board Paper Leak Rescheduled: पेपर लीक के चलते यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की रद्द हुई परीक्षा की अगली तारीख का एलान हो गया है. अब यह एग्जाम अगले महीने 13 अप्रैल को होगा. यह परीक्षा पहली शिफ्ट में यानी सुबह 8 बजे से दोपहर 11:15 बजे तक होगी. बता दें कि बुधवार 30 मार्च को यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा पेपर लीक होने के चलते 24 जिलों में रद्द करनी पड़ी थी. इसे ही अब अगले महीने रीशेड्यूल किया गया है. प्रदेश सरकार के निर्देश पर इस पेपर लीक की उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने जांच शुरू कर दी है.
#UPDATE The Intermediate English examination that was cancelled due to paper leak has now been rescheduled on April 13th in the first shift from 8 am to 11:15 am.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2022
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना
यूपी में इंटरमीडिएट परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा रद्द.. आज 2 बजे से 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा थी, बच्चे एग्जाम सेंटर पहुँचे तो पेपर ही लीक ! भाजपा राज में #PaperLeak आये दिन जारी है, भर्ती तो दूर अब बोर्ड परीक्षा भी चुनौती बनी.. क्या युवाओं के लिए बस झूठे वादे ही हैं?"
बलिया में हुआ था पेपर लीक
यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि अंग्रेजी का प्रश्न पत्र बलिया में लीक हुआ था. जांच में पाया गया कि लीक हुए पेपर 12वीं के अंग्रेजी प्रश्नपत्र की दो सीरीज से थे. इसके चलते बोर्ड प्रशासन ने उन 24 जिलों में पेपर रद्द करने का फैसला किया, जहां अंग्रेजी की परीक्षा इन दोनों सीरीज के पेपर के जरिए होने वाली थी. यह परीक्षा शाम की शिफ्ट में होनी थी.
इन 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा
- आगरा
- एटा
- बागपत
- बदायूं
- सीतापुर
- कानपुर देहात
- ललितपुर
- चित्रकूट
- प्रतापगढ़
- गोंडा
- आजमगढ़
- बलिया
- वाराणसी
- मैनपुरी
- मथुरा
- अलीगढ़
- गाजियाबाद
- शामली
- शाहजहांपुर
- उन्नाव
- जालौन
- महोबा
- अम्बेडकरनगर
- गोरखपुर