scorecardresearch

UP By Election Results 2024 Live: यूपी उपचुनाव में योगी का चल गया जादू, 9 में 7 सीटें BJP+ के पाले में, अखिलेश यादव का फ्लॉप शो

UP Upchunav Result : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आ गए हैं. बीजेपी इनमें से 6 सीटों पर आगे है. जबकि समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर आगे है.

UP Upchunav Result : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रुझान आ गए हैं. बीजेपी इनमें से 6 सीटों पर आगे है. जबकि समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर आगे है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
UP By Election, Yogi Adityanath, Akhilesh Yadav, BJP, SP, RLD, Congress

UP Election : उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर सभी की नजर है, जिसे योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है. .(Photo/File)

Uttar Pradesh Upchunav Result 2024 LIVE News : उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव बीजेपी के पक्ष में गए हैं. अबतक काउंटंग में बीजेपी और अलायंस 7 सीटोंपर या तो जीत चुके या जीतने की कगार पर हैं. वहीं सपा को 2 सीटें मिल रही हैं. यानी उत्तर प्रदेश विधान सभा उपचुनाव में बीजेपी की आंधी चल रही है, जबकि अखिलेश यादव का फ्लॉप शो है. 9 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी RLD के खाते में 7 सीटें आनी पक्की दिख रही हैं. कुल 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुए थे. जिन 9 सीटों पर चुनाव हुए, उनमें करहल, कटेहरी, मीरापुर, सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद, कुंदरकी और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट शामिल है. 

कहां से कौन जीता या आगे 

कटेहरी : बीजेपी 
मीरापुर : आरएलडी
गाजियाबाद : बीजेपीसी
सामऊ : सपा
मझवां : बीजेपी 
फूलपुर : बीजेपी 
खैर : बीजेपी 
करहल : सपा 
कुंदरकी : बीजेपी

फूलपुर और मझवां में 32 दौर में मतगणना

Advertisment

उपचुनाव के दौरान नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 दौर में मतगणना पूरी होगी. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना उत्तर प्रदेश के नौ जिलों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर एवं मिर्जापुर में जारी है.

  • Nov 23, 2024 13:29 IST

    UP Bypolls Results 2024 : 31 साल बाद कुंदरकी से जीती BJP

    मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने जीत हासिल कर ली है. बता दें कि 12 में से एक केवल रामवीर सिंह ही हिंदू उम्मीदवार थे. करीब 31 साल बाद बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव जीता है.



  • Nov 23, 2024 10:45 IST

    UP Bypolls Results 2024: केशव प्रसाद मौर्या का ट्विट



  • Nov 23, 2024 10:28 IST

    UP Bypolls Results 2024: करहल से तेज प्रताप यादव 4500 वोटों से आगे

    करहल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव 4578 वोटों से आगे चल रहे हैं. शुरूआती दौर में बीजेपी से पिछड़ने के बाद उन्होंने अच्छी लीड ले ली है.



  • Nov 23, 2024 10:09 IST

    UP Bypolls Results 2024: कौन कहां से आगे

    कटेहरी : बीजेपी 
    मीरापुर : आरएलडी
    गाजियाबाद : बीजेपी
    सीसामऊ : सपा
    मझवां : बीजेपी 
    फूलपुर : बीजेपी 
    खैर : बीजेपी 
    करहल : सपा 
    कुंदरकी : बीजेपी



  • Nov 23, 2024 09:59 IST

    UP Bypolls Results 2024: मीरापुर में RLD के मिथलेश पाल आगे

    मीरापुर उपचुनाव के रिजल्ट के लिए बैलेट पेपर की गिनती पूरी हो गई है, रालोद-बीजेपी गठबंधन प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे हैं और सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा पीछे हैं.



  • Nov 23, 2024 09:57 IST

    UP Bypolls Results 2024: यूपी उपचुनाव में बीजेपी 8 सीटों पर आगे

    यूपी उपचुनाव की 9 सीटों पर हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है. इसी बीच रुझानों में बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है और वहीं समाजवादी पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है. सपा को सिर्फ करहल सीट पर बढ़त है.



  • Nov 23, 2024 09:29 IST

    UP Bypolls Results 2024: करहल में सपा को लीड

    मैनपुरी के करहल विधानसभा सीट के उपचुनाव के रिजल्ट के लिए मतगणना जारी है. इस सीट से समाजवादी पार्टी तेज प्रताप यादव 800 वोट से आगे चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह 800 वोट से पीछे चल रहे हैं.



  • Nov 23, 2024 09:28 IST

    UP Bypolls Results 2024: खैर सीट से बीजेपी आगे

    यूपी की खैर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की वोटों की गिनती में बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर को 3447 वोट मिले हैं और सपा की चारु केन को 1738 वोट मिले हैं.



  • Nov 23, 2024 09:21 IST

    UP Bypolls Results 2024: फूलपुर में बीजेपी ने बनाई बढ़त

    फूलपुर में बीजेपी ने बढ़त बनाई है. फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती होने वाली है. शुरुआती दौर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है. फूलपुर में कुल 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है. 32 राउंड में होने वाली काउंटिंग के लिए 14-14 टेबलें लगाई गई हैं. आखिरी राउंड में केवल एक टेबल लगाई जाएगी. मतगणना केंद्र पर कुल 103 कर्मचारी गिनती के लिए लगाए गए हैं. सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.



  • Nov 23, 2024 09:19 IST

    UP Bypolls Results 2024: यूपी की कुंदरकी सीट पर बीजेपी आगे

    उत्तर प्रदेश की कुंदरकी सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. कुंदरकी सीट पर बीजेपी आगे है, इस सीट पर बीजेपी ने मुस्लिम राजपूतों को साधने का बड़ा दांव खेला और इस सीट से रामवीर सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा. वहीं सपा ने इस सीट पर पूर्व विधायक हाजी रिजवान को चुनावी मैदान में उतारा.



  • Nov 23, 2024 09:18 IST

    UP Bypolls Results 2024: यूपी उपचुनाव की सभी सीटों के रुझान

    गाजियाबाद में बीजेपी आगे
    कुंदरकी में बीजेपी आगे
    मीरापुर में आरएलडी आगे
    खैर में बीजेपी आगे
    करहल में सपा आगे
    सीसामऊ में सपा में आगे
    कटेहरी में सपा आगे
    फूलपुर में बीजेपी आगे
    मंझवा में बीजेपी आगे



Akhilesh Yadav Samajwadi Party Yogi Adityanath Bjp Congress