scorecardresearch

UP Bye Election Results 2023: बीजेपी के सहयोगी दल ने सपा से छीनी स्वार सीट, छानबे सीट पर भी पार्टी का कब्जा

UP Assembly Bye Election: रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल-एस के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 8724 मतों से उपचुनाव में मात दी है.

UP Assembly Bye Election: रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल-एस के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 8724 मतों से उपचुनाव में मात दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP Bye election

UP Bye Election Results 2023: स्वार सीट से विधायक शफीक अहमद अंसारी और छानबे सीट से चुनी गईं विधायक रिंकी कोल (Twitter/@kpmaurya1)

UP Assembly Bye Election 2023 Winner List: उत्तर प्रदेश के स्‍वार और छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP) के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) ने जीत दर्ज की है. रामपुर जिले की स्वार सीट पर अपना दल-एस के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी (Shafeek Ahmed Ansari) ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान (Anuradha Chauhan) को 8724 मतों से उपचुनाव में मात दी है. वहीं मिर्जापुर जिले की छानबे सीट पर अपना दल-एस की प्रत्याशी रिंकी कोल (RINKI KOL) ने सपा की उम्मीदवार किर्ती कोल (KIRTI KOL) को करीब 9589 वोटों से हरा दिया है. रामपुर जिले की स्वार और मिर्जापुर जिले की छानबे (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान हुआ था.

इस मामले के कारण खाली हुई थी स्वार सीट

चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक स्‍वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव में उतरे अपना दल (सोनेलाल) उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी को 68,630 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की अनुराधा चौहान को 59,906 वोट मिले. उपचुनावों में सबका ध्यान स्वार सीट पर था, क्योंकि रामपुर जिले की स्वार सीट का प्रतिनिधित्व पहले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam) करते थे. अब्दुल्ला आजम को एक मामले में सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण स्वार सीट खाली हो गई थी. रामपुर से मिली खबर के मुताबिक, सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान अब तक अपने घर से बाहर नहीं निकले और न ही उन्होंने कोई बयान जारी किया.

Advertisment

UP Municipal Election Result 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव में बीजेपी क्लीन स्वीप की ओर, झांसी, अयोध्या में पार्टी की जीत, लखनऊ, वाराणसी समेत इन शहरों में भी बढ़त

राहुल प्रकाश कोल के निधन के चलते छानबे सीट हुई थी खाली

वहीं मिर्जापुर जिले की छानबे सीट से अपना दल (एस) के विधायक रहे राहुल प्रकाश कोल का गंभीर बीमारी (कैंसर) से जूझ रहे थे. लंबे समय से इस बीमारी का इलाज करा रहे विधायक राहुल प्रकाश कोल इसी साल गुरूवार 2 फरवरी को हार गए और उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. 2017 में बसपा उम्मीदवार को हराकर स्वार सीट पर राहुल प्रकाश कोल ने जीत दर्ज की और लगातार दूसरी बार विधायक बने थे. उनके निधन के बाद से ही छानबे सीट खाली चल रही है. जिस पर 10 मई 2023 को उपचुनाव कराया गया. इस उपचुनाव में अपना दल (एस) की ही प्रत्याशी रिंकी कोल को विधायक चुना गया.

यूपी के स्वार और छानबे सीट से उपचुनाव में चुने गए अपना दल (एस) के विधायकों की जीत पर बीजेपी नेता के वरिष्ठ नेता और यूपी के डिप्टी केशव मौर्य ने शुभकामनाएं दी. यूपी बीजेपी की अगुवाई वाली गठबंधन के सहयोगी दल- अपना दल (सोनेलाल) के विधायकों की जीत पर यूपी डिप्टी केशव मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव 2023 में रामपुर की स्वार सीट से शफीक अहमद अंसारी और मिर्जापुर के छानबे सीट से भाजपा और अपना दल (एस) गठबंधन प्रत्याशी रिंकी कोल को विजयी होने पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं. उन्होंने दोनों विधानसभा क्षेत्र के जनता के प्रति आभार भी व्यक्त किया.

Uttar Pradesh Election Commission