/financial-express-hindi/media/post_banners/4XfFnXKfkEyxJiRirArO.jpg)
यूपी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी में माना जा रहा है, कांग्रेस और बीएसपी भी वापसी की कोशिश कर रहे हैं.
UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश के चुनावी दंगल का आज पांचवा राउंड है. विधानसभा चुनाव के इस दौर में आज 61 विधानसभा सीटों के लिए 693 उम्मीदवारों ने लोकतंत्र के मालिक मतदाताओं का आशीर्वाद पाने के लिए ज़ोर आजमाइश की. जिन 12 जिलों के नागरिकों ने आज अपने सबसे महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल किया वे हैं : प्रयागराज, अयोध्या, चित्रकूट, बाराबंकी, प्रतापगढ़, कौशांबी, अमेठी, गोंडा, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती और सुल्तानपुर.
इन 61 सीटों पर 2017 के चुनाव में क्या हुआ था?
आज यानी रविवार 27 फरवरी को जिन 61 सीटों पर मतदान हुआ, पिछले विधानसभा चुनाव में उनमें 47 पर बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि 3 सीटें बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के पास गई थीं. 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने और 3 पर बहुजन समाज पार्टी ने दर्ज की थी. कांग्रेस को इनमें से सिर्फ एक सीट मिली थी, जबकि एक सीट बाहुबाली कहे जाने वाले निर्दलीय उम्मीदवार राजा भैया और दूसरी उनके करीबी विनोद सोनकर के खाते में गई थी.
किसके सामने क्या है चुनौती?
बीजेपी के सामने अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है, तो 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 61 सीटों में महज 5 पर जीत हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी और 3 सीटें जीतने वाली बीएसपी के सामने अपनी खोयी ज़मीन फिर से पाने का मौका है. आज के मतदान में प्रयागराज, अमेठी और रायबरेली जैसे वो जिले भी शामिल हैं, जो कभी कांग्रेस का मजबूत गढ़ माने जाते थे. लेकिन पिछले चुनाव में पार्टी को 61 में सिर्फ 1 सीट मिलना बड़ा झटका रहा. देखना ये होगा कि प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान संभालने और लगातार दौरे करने का चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या असर पड़ता है.
यूपी में 7 चरणों में हो रहा है चुनाव
उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. छठे दौर का मतदान 3 मार्च को होगा, जबकि सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग 7 मार्च को होगी. वोटों की गिनती 10 मार्च को होनी है, जिसके बाद यूपी की अगली सरकार के बारे में जनता का फैसला सबके सामने आ जाएगा.
- 21:26 (IST) 27 Feb 2022प्रतापगढ़ में सबसे कम 52.65% मतदान
आज के दौर में सबसे कम 52.65 फीसदी मतदान प्रतापगढ़ में देखने को मिला. प्रयागराज में 53.77 फीसदी और बाराबंकी में 54.65 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.
- 21:23 (IST) 27 Feb 2022चित्रकूट में सबसे ज्यादा मतदान
आज के मतदान में सबसे ज्यादा 61.34 फीसदी वोटिंग चित्रकूट में हुई. इसके बाद 59.56 फीसदी मतदान कौशांबी में दर्ज किया गया, जबकि अयोध्या में 58.01 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
- 21:21 (IST) 27 Feb 2022यूपी में पांचवें दौर का मतदान खत्म, 55% से ज्यादा वोटिंग
यूपी में पांचवें दौर के चुनाव के दौरान आज शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. इस दौरान 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर औसतन 55.64% मतदान दर्ज किया गया.
- 13:52 (IST) 27 Feb 2022प्रयागराज में 1 बजे तक सबसे कम मतदान
यूपी के जिन 12 जिलों में आज वोटिंग हो रही है, उनमें दोपहर 1 बजे तक सबसे कम 30.30 फीसदी मतदान प्रयागराज में दर्ज किया गया है. प्रतापगढ़ में 1 बजे तक 33.59 और रायबरेली में 33.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट डालने के अधिकार का इस्तेमाल किया था.
- 13:49 (IST) 27 Feb 2022दोपहर 1 बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग जारी है. विधानसभा चुनाव के पांचवें दौर में इन सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 34.83 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 39.08 फीसदी वोटिंग चित्रकूट जिले में हुई है. अयोध्या में 38.74 फीसदी मतदान हुआ है. कौशांबी और बहराइच में भी 37 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने 1 बजे तक वोट डाल दिए थे.
- 10:02 (IST) 27 Feb 2022सुबह 9 बजे तक करीब 8% मतदान : चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की जिन 61 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, वहां सुबह 9 बजे तक औसतन 8.02% मतदान हो चुका है.
- 09:54 (IST) 27 Feb 2022पहले मतदान फिर जलपान : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से विधानसभा चुनाव के पांचवें दौर में प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए वोट डालने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर दिए अपने संदेश में कहा है कि मतदाता संकल्प करें कि मतदान के बाद ही जलपान करेंगे.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज पंचम चरण है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2022
अपने प्रदेश के उत्थान के लिए, सुशासन, सुरक्षा व सम्मान की प्राप्ति के लिए, भय मुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें।
अतः संकल्प करें कि पहले मतदान फिर जलपान... - 09:49 (IST) 27 Feb 2022जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना बलवान : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की है. अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा है, "जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा. पांचवें चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें…नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें!
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2022
पाँचवें चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें… नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें! pic.twitter.com/KMMBx6Gd1d - 09:44 (IST) 27 Feb 2022कौशांबी जिले में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग
आज जिन 12 जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा मतदान कौशांबी जिले में हुआ है. सुबह 9 बजे तक यहां 11.40 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. इसके बाद सबसे ज्यादा 9.67 फीसदी मतदान श्रावस्ती जिले में देखने को मिली है, जबकि अयोध्या में सुबह 9 बजे तक 9.44 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी थी.
- 09:42 (IST) 27 Feb 2022बाराबंकी जिले में मतदान की रफ्तार सबसे धीमी
यूपी के बाराबंकी जिले में अब तक मतदान की रफ्तार सबसे धीमी नजर आ रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक जिले में सिर्फ 6.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो पांचवे दौर के चुनाव में शामिल 12 जिलों में सबसे कम है. इसके बाद सबसे कम 6.95 फीसदी मतदान प्रयागराज जिले में हुआ है.
- 09:39 (IST) 27 Feb 2022कौशांबी जिले में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग
आज जिन 12 जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा मतदान कौशांबी जिले में हुआ है. सुबह 9 बजे तक यहां 11.40 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. इसके बाद सबसे ज्यादा 9.67 फीसदी मतदान श्रावस्ती जिले में देखने को मिली है, जबकि अयोध्या में सुबह 9 बजे तक 9.44 फीसदी वोटिंग दर्ज की जा चुकी थी.
- 09:37 (IST) 27 Feb 2022सुबह 9 बजे तक करीब 8% मतदान : चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की जिन 61 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, वहां सुबह 9 बजे तक औसतन 8.02% मतदान हो चुका है.
- 09:35 (IST) 27 Feb 2022द्वेष, उन्माद व तानाशाही मुक्त सरकार के लिए वोट दें : मायावती
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी राज्य की जनता से बढ़चढ़कर वोट डालने की अपील की है. मायावती ने ट्विटर के जरिए मतदाताओं को संदेश दिया है कि वे द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त और सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की भावना से काम करने वाली सरकार बनाने के लिए मतदान करें.
1. यूपी के 12 ज़िलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पाँचवें चरण में भी ’हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है’ की प्रतिज्ञा व ज़िद के साथ वोटिंग करते रहना ज़रूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।
— Mayawati (@Mayawati) February 27, 2022 - 09:28 (IST) 27 Feb 2022यह संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है: समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी ने भी यूपी के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी संदेश में कहा है कि यह संविधान बचाने का चुनाव है, यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है.
यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
यह चुनाव लोकतंत्र बचाने का चुनाव है pic.twitter.com/bQNpVpE6xy - 09:18 (IST) 27 Feb 2022रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए वोट दें : कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने मतदाताओं से रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मसलों को ध्यान में रखते हुए वोट देने की अपील की है. कांग्रेस ने यह अपील अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की है.
वोट दीजिए-
— Congress (@INCIndia) February 27, 2022
रोजगार के लिए, अधिकार के लिए, शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए।
ये सब अधिकार कांग्रेस ही दिलाएगी।#छा_रही_है_कांग्रेसpic.twitter.com/NQ2XC2GPQN - 09:13 (IST) 27 Feb 2022सभी मतदाताओं से वोट डालने की पीएम की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें दौर में सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है. मोदी ने ट्वीट किया है, " उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें."
उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2022 - 00:31 (IST) 27 Feb 2022योगी सरकार के इन मंत्रियों का भी फैसला करेगी जनता
योगी सरकार के कई और मंत्री भी हैं, जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला आज प्रदेश की जनता को करना है. इनमें सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, रमापति शास्त्री, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह शामिल हैं. इनके अलावा चर्चित बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के चुनाव क्षेत्र में भी आज ही मतदान होना है.
- 00:31 (IST) 27 Feb 2022योगी सरकार के इन मंत्रियों का भी फैसला करेगी जनता
योगी सरकार के कई और मंत्री भी हैं, जिनके राजनीतिक भविष्य का फैसला आज प्रदेश की जनता को करना है. इनमें सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, रमापति शास्त्री, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह शामिल हैं. इनके अलावा चर्चित बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के चुनाव क्षेत्र में भी आज ही मतदान होना है.
- 00:29 (IST) 27 Feb 2022केशव प्रसाद मौर्य की सियासी किस्मत भी दांव पर
पांचवें दौर के मतदान में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को जिन दिग्गजों की सियासी किस्मत का फैसला करना है, उनमें उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हैं. मौर्य सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल से है. पल्लवी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं.
- 00:24 (IST) 27 Feb 20222.25 करोड़ नागरिक करेंगे मतदान, थर्ड जेंडर के 1727 वोटर भी शामिल
आज हो रहे पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 2.25 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1.20 करोड़ पुरुष और 1.05 करोड़ महिला मतदाताओं के साथ ही साथ थर्ड जेंडर के 1727 वोटर भी शामिल हैं.
- 00:24 (IST) 27 Feb 202250% पोलिंग बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग होगी
आज के चरण में आयोग ने मतदान के लिए 50 प्रतिशत पोलिंग बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग का इंतजाम किया है. 560 आदर्श मतदान केंद्र और 171 महिला कर्मी मतदान केंद्र भी बनाए हैं. आयोग ने आज मतदान का काम सही ढंग से संचालित करने के लिए 1 लाख 14 हजार 89 मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं.
- 00:22 (IST) 27 Feb 20222.25 करोड़ नागरिक करेंगे मतदान, थर्ड जेंडर के 1727 वोटर भी शामिल
आज हो रहे पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 2.25 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 1.20 करोड़ पुरुष और 1.05 करोड़ महिला मतदाताओं के साथ ही साथ थर्ड जेंडर के 1727 वोटर भी शामिल हैं.
- 00:21 (IST) 27 Feb 202214,030 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
आज की वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 14,030 मतदान केंद्रों में 25,995 पोलिंग बूथ बनाए हैं, जहां सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.