/financial-express-hindi/media/post_banners/it1BR6I5UV0j6Twpmn2R.jpg)
उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग है.
UP Assembly Elections 2022 Phase-1: उत्तर प्रदेश में आज से चुनावी संग्राम की शुरुआत हुई. आज यानी गुरुवार 10 फरवरी को देश के सबसे बड़े सूबे के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. इन सभी सीटों पर कुल मिलाकर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला, जिसमें 60 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई. आज जिन सीटों पर मतदान हुआ, उनमें प्रदेश सरकार के 9 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र भी शामिल हैं. समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट कर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो के जरिए गौतम बुद्ध नगर के एक बूथ में पीएम मोदी की तस्वीर के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है. बिजनौर में चुनावी सभा के चलते सुबह आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मतदान नहीं करने का फैसला किया था लेकिन दोपहर बाद उन्होंने यू-टर्न लिया और कहा कि वह आज शाम 6 बजे तक मतदान की कोशिश करेंगे. चौधरी ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के बीच सिर्फ दो दिनों का ही कैंपेनिंग टाइम है तो ऐसे में उन्होंने मतदान नहीं करने का फैसला किया था. चौधरी की पत्नी ने सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. चौधरी मथुरा क्षेत्र से मतदाता हैं.
उत्तर प्रदेश की इस सियासी जंग में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच माना जा रहा है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) और कांग्रेस भी प्रदेश की सियासत में वापसी के लिए दावेदारी कर रही हैं. आज जिन 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 53 पर पिछली बार बीजेपी ने जीत हासिल की थी. जबकि सपा और बसपा के खाते में दो-दो सीटें ही आई थीं. चौधरी चरण सिंह की विरासत पर दावा करने वाले राष्ट्रीय लोकदल को तो सिर्फ एक ही सीट से संतोष करना पड़ा था. लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाने के बाद आरएलडी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है.
- 18:36 (IST) 10 Feb 20225 बजे तक 57.59 फीसदी मतदान
पहले चरण के चुनाव में 57.79 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
- 17:18 (IST) 10 Feb 2022जयंत चौधरी ने लिया यू-टर्न
बिजनौर में चुनावी सभा के चलते सुबह आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मतदान नहीं करने का फैसला किया था लेकिन दोपहर बाद उन्होंने यू-टर्न लिया और कहा कि वह आज शाम 6 बजे तक मतदान की कोशिश करेंगे. चौधरी ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के बीच सिर्फ दो दिनों का ही कैंपेनिंग टाइम है तो ऐसे में उन्होंने मतदान नहीं करने का फैसला किया था. चौधरी की पत्नी ने सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. चौधरी मथुरा क्षेत्र से मतदाता हैं.
- 17:17 (IST) 10 Feb 2022जयंत चौधरी ने लिया यू-टर्न
बिजनौर में चुनावी सभा के चलते सुबह आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने मतदान नहीं करने का फैसला किया था लेकिन दोपहर बाद उन्होंने यू-टर्न लिया और कहा कि वह आज शाम 6 बजे तक मतदान की कोशिश करेंगे. चौधरी ने कहा कि पहले और दूसरे चरण के बीच सिर्फ दो दिनों का ही कैंपेनिंग टाइम है तो ऐसे में उन्होंने मतदान नहीं करने का फैसला किया था. चौधरी की पत्नी ने सुबह ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. चौधरी मथुरा क्षेत्र से मतदाता हैं.
- 12:47 (IST) 10 Feb 2022चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील
सपा ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की अपील की है और कहा कि आयोग निष्पक्ष तरीके से मतदाना कराना सुनिश्चित करे. मामला प्रदेश के गाजियाबाद से जुड़ा है जहां 71 साल की नसीम वोट डालने जब केंद्र पर पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि वोट पोस्टल बैलेट से पहले ही पड़ चुका है.
- 12:42 (IST) 10 Feb 2022एक बूथ के भीतर पीएम मोदी की तस्वीर के जरिए चुनाव को प्रभावित करने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट कर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है. इस वीडियो के जरिए गौतम बुद्ध नगर के एक बूथ में पीएम मोदी की तस्वीर के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है.
सपा ने ट्वीट किया है कि-"गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के बूथ के अंदर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा कर मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है. ये चुनाव आयोग की आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाना है. तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई करे चुनाव आयोग."
गौतम बुद्ध नगर की दादरी विधानसभा के बूथ के अंदर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगा कर मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
ये चुनाव आयोग की आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाना है।
तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई करे चुनाव आयोग।@ECISVEEP@ceoup@dmgbnagar#UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/PmWyGZy9iQ - 12:03 (IST) 10 Feb 202211 बजे तक 20.03 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा के लिए मतदान आज शुरू हो गया है. पहले चरण में आज सुबह 11 बजे तक 20.03 फीसदी मतदान हो चुका है.
- 11:38 (IST) 10 Feb 2022'पहले मतदान, उसके बाद बहू'
मुजफ्फरनगर के एक पोलिंग बूथ पर अंकुर बाल्यान ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया और आज उनकी शादी है. बातचीत में उन्होंने कहा कि 'पहले मतदान, उसके बाद बहू'
#WATCH | "Pehle matdaan, uske baad bahu, uske baad sab kaam," says Ankur Balyan, a bridegroom who had come to cast his vote at a polling booth in Muzaffarnagar ahead of his wedding today.#UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/KaYsv5s2Bb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022 - 10:52 (IST) 10 Feb 2022चुनावी सभा के चलते मतदान नहीं करेंगे जयंत चौधरी
आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के ऑफिस ने जानकारी दी है कि अपनी चुनावी सभा के चलते चौधरी आज मतदान नहीं करेंगे. जयंत चौधरी मथुरा क्षेत्र से मतदाता हैं.
RLD chief Jayant Chaudhary will not go to cast his vote today because of his election rally. He is a voter of Mathura region: Jayant Chaudhary’s office to ANI#UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/WVKVhg4GY7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022 - 10:21 (IST) 10 Feb 2022शामली में कुछ ईवीएम में शिकायतों पर बदला जा रहा
शामली की डीएम जसजीत कौर ने जानकारी दी कि कुछ बूथों पर ईवीएम से जु़ड़ी शिकायतें आई हैं जिन्हें बदला जा रहा है और इस मसले को सुलझाया जा रहा है. कौर ने कहा कि सभी बूथों पर शांति से मतदान हो रहा है.
Polling process has started at all booths. Some complaints regarding EVMs received from some random booths, we are replacing those machines and resolving their matter. Peaceful polling underway, no law & order situation anywhere: Jasjit Kaur, Shamli DM #UttarPradeshElectionspic.twitter.com/yktYRIhiu0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022 - 09:15 (IST) 10 Feb 2022पोलिंग बूथ की तस्वीरें
पोलिंग बूथ की तस्वीरें
People queue up at Jain Inter College in Baghpat as they cast their votes for the first phase of uttarpradeshelectionspic.twitter.com/0bY5UNDIp0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022 - 09:13 (IST) 10 Feb 2022महिलाओं की सुरक्षा के लिए करें मतदान
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह चुनाव महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है. यह चुनाव प्रदेश के विकास से जुड़ा है. हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हमारी सरकार ने काम किया है, हम इस बार 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे.
These elections are no ordinary elections but are associated with development and safety of women in the state. In the last 5 years, we have laid the foundation for a prosperous Uttar Pradesh: Shrikant Sharma, BJP candidate from Mathura Assembly constituency pic.twitter.com/qJOCKAMuhL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022 - 09:09 (IST) 10 Feb 2022पीएम मोदी की अपील
यूपी में पहले चरण के चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारी मतदान की अपील की है. उन्हरोंने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि वे कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.
- 09:09 (IST) 10 Feb 202210,853 मतदान केंद्र
यूपी चुनाव में पहले चरण के लिए कुल 10,853 मतदान केंद्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मतदान पर नजर बनाए रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, 8 पुलिस प्रेक्षक और 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं.
- 07:41 (IST) 10 Feb 2022इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर
आज के चुनाव में योगी सरकार के जिन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वे हैं - गाजियाबाद से अतुल गर्ग, थाना भवन से सुरेश राणा, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, अतरौली से संदीप सिंह, शिकारपुर से अनिल शर्मा, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, आगरा कैंट से जीएस धर्मेश और छाता से लक्ष्मी नारायण.
- 07:41 (IST) 10 Feb 2022इन 11 जिलों में मतदान
आज जिन 11 जिलों में वोटिंग होनी हैं उनमें सबसे ज्यादा 9 विधानसभा सीटें आगरा में हैं. इसके बाद मेरठ, बुलंदशहर और अलीगढ़ में 7-7 सीटों पर मतदान है. मुजफ्फरनगर में 6 और मथुरा व गाजियाबाद में 5-5 सीटों पर चुनाव हो रहा है. इनके अलावा गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बागपत और शामली की 3-3 सीटों पर भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं.
- 07:40 (IST) 10 Feb 2022किसान आंदोलन का प्रभाव
जिन 11 जिलों में चुनाव हो रहा है, वे सभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं और यहां किसान आंदोलन का काफी प्रभाव माना जाता है. ऐसे में यह सवाल सबके मन में है कि क्या इसका असर इस बार मतदाताओं के रुझान पर भी पड़ेगा?