scorecardresearch

Election 2022 Live Updates: उत्तराखंड और गोवा में अब किसकी बनेगी सरकार? EVM में बंद हुआ जनता का फैसला, यूपी में चुनाव का दूसरा दौर खत्म

यूपी में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब 62% मतदान हुआ, जबकि उत्तराखंड में 59% और गोवा में 79% मतदाताओं ने अपना फैसला EVM में बंद कर दिया.

यूपी में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब 62% मतदान हुआ, जबकि उत्तराखंड में 59% और गोवा में 79% मतदाताओं ने अपना फैसला EVM में बंद कर दिया.

author-image
FE Online
New Update
Election 2022 Live Updates: उत्तराखंड और गोवा में अब किसकी बनेगी सरकार? EVM में बंद हुआ जनता का फैसला, यूपी में चुनाव का दूसरा दौर खत्म

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है.

Assembly Election 2022 : उत्तराखंड और गोवा में अगली सरकार किसकी बनेगी, ये फैसला आज दोनों राज्यों की जनता ने कर दिया. हालांकि जनता का ये फैसला फिलहाल ईवीएम मशीनों में बंद है, जिसका खुलासा 10 मार्च को मतगणना के बाद ही होगा. उत्तर प्रदेश में भी आज दूसरे दौर का मतदान हुआ, जिसमें 9 जिलों की 55 सीटों के लिए करीब 62 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में और गोवा की सभी 40 असेंबली सीटों पर आज ही दौर में होने वाला मतदान पूरा हो गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में 59.51 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि गोवा में करीब 79 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

Advertisment

उत्तर प्रदेश के जिन 9 जिलों में आज मतदान हुआ, उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर शामिल हैं. इन जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गई. पिछली बार बीजेपी को इन 55 में से 38 सीटें हासिल हुई थीं. हालांकि इस बार इन सीटों पर बीजेपी का सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी से है. दूसरे फेज में 2 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस दौरान कई मुस्लिम-बहुल सीटों पर नजर है, क्योंकि इनमें से 6 जिलों में मुस्लिम समुदाय की आबादी 40 फीसदी से अधिक है.


  • 20:38 (IST) 14 Feb 2022
    उत्तराखंड में करीब 59 फीसदी मतदान

    उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज मतदान पूरा हो गया. चुनाव आयोग के अब तक अपडेट हुए आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 59.51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही राज्य में नई विधानसभा और सरकार के गठन के बारे में जनता का फैसला ईवीएम की मशीनों में बंद हो गया, जिसका खुलासा 10 मार्च को मतगणना के साथ होगा.


  • 20:34 (IST) 14 Feb 2022
    यूपी चुनाव के दूसरे दौर में 62% मतदान

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में आज यानी सोमवार 14 फरवरी को करीब 62% मतदान हुआ. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 9 जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर औसतन 61.72 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल किया.


  • 17:49 (IST) 14 Feb 2022
    गोवा में शाम 5 बजे तक 75% वोटिंग

    गोवा के मतदाताओं में आज चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक राज्य के 75.29 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था.


  • 17:42 (IST) 14 Feb 2022
    उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक करीब 59% मतदान

    उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल दिए थे. पर्वतीय राज्य होने की वजह से उत्तराखंड में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था.


  • 17:41 (IST) 14 Feb 2022
    शाम 5 बजे तक यूपी में इतनी हुई वोटिंग

    चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप पर अपडेट किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 60.44 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था.


  • 17:09 (IST) 14 Feb 2022
    यूपी के अमरोहा में 3 बजे तक 60% मतदान

    यूपी के जिन 9 जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें अमरोहा में वोटिंग की रफ्तार फिलहाल सबसे तेज़ नज़र आ रही है. दोपहर 3 बजे तक जिले के मतदान केंद्रों में औसतन 60% से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी. इसके अलावा सहारनपुर में 56 फीसदी से ज्यादा और मुरादाबाद में 55 प्रतिशत से अधिक मतदाता दोपहर 3 बजे तक अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे.


  • 17:07 (IST) 14 Feb 2022
    यूपी के अमरोहा में 3 बजे तक 60% मतदान

    यूपी के जिन 9 जिलों में आज मतदान हो रहा है, उनमें अमरोहा में वोटिंग की रफ्तार फिलहाल सबसे तेज़ नज़र आ रही है. दोपहर 3 बजे तक जिले के मतदान केंद्रों में औसतन 60% से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी. इसके अलावा सहारनपुर में 56 फीसदी से ज्यादा और मुरादाबाद में 55 प्रतिशत से अधिक मतदाता दोपहर 3 बजे तक अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे.


  • 17:04 (IST) 14 Feb 2022
    यूपी में दोपहर 3 बजे तक 52% वोटिंग

    चुनाव आयोग के वोटर टर्नाउट ऐप पर अब तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 55 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक करीब 52% वोटिंग हो चुकी थी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.


  • 17:02 (IST) 14 Feb 2022
    गोवा में दोपहर 3 बजे तक 60% से ज्यादा मतदान

    गोवा विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में आज दोपहर 3 बजे तक 60% से ज्यादा वोटर अपने वोट डाल चुके थे. राज्य में आज सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ वोट डाले जा रहे हैं.


  • 17:01 (IST) 14 Feb 2022
    उत्तराखंड में 3 बजे तक 49% मतदान

    उत्तराखंड में 3 बजे तक राज्य के करीब 49% मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. राज्य में नई विधानसभा के गठन के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है.


  • 16:59 (IST) 14 Feb 2022
    यूपी में दोपहर 3 बजे तक 52% वोटिंग

    चुनाव आयोग के वोटर टर्नाउट ऐप पर अब तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 55 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक करीब 52% वोटिंग हो चुकी थी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है.


  • 15:13 (IST) 14 Feb 2022
    गोवा में दिखा चुनाव का जोश, 1 बजे तक 45% मतदान

    गोवा के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हो रहे मतदान में आज मतदाताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 7 बजे से जारी मतदान में दोपहर 1 बजे तक करीब 45% वोटर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर चुके थे.


  • 15:11 (IST) 14 Feb 2022
    उत्तराखंड में दोपहर 1 बजे तक 35% वोटिंग

    उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज हो रहे चुनाव के दौरान दोपहर 1 बजे तक करीब 35% वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए लोगों का समर्थन पाने के लिए पूरा जोर लगा रही है, जबकि कांग्रेस उसे हराकर सत्ता में वापसी करने की उम्मीद कर रही है.


  • 15:07 (IST) 14 Feb 2022
    यूपी में दोपहर 1 बजे तक 39% मतदान

    उत्तर प्रदेश के 55 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक औसतन 39% मतदान हो चुका था. प्रदेश में आज विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है.


  • 12:06 (IST) 14 Feb 2022
    गोवा में 11 बजे तक करीब 27% वोटिंग

    देश के पश्चिमी इलाके के राज्य गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से ही मतदान हो रहा है. यहां सुबह 11 बजे तक 26.63% मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. गोवा में अब तक मतदान की रफ्तार यूपी और उत्तराखंड के मुकाबले बेहतर नजर आ रही है.


  • 12:04 (IST) 14 Feb 2022
    उत्तराखंड में करीब 19% मतदान

    सुबह 11 बजे तक उत्तराखंड में 18.97 19% मतदान हो चुका था. उत्तर प्रदेश के पड़ोसी पर्वतीय राज्य में मतदान की यह रफ्तार अच्छी मानी जा सकती है, क्योंकि यहां मतदान की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई है.


  • 12:02 (IST) 14 Feb 2022
    सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 23% वोटिंग

    उत्तर प्रदेश के जिन 55 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है, वहां सुबह 11 बजे तक 23% वोटिंग हो चुकी थी. यूपी की इन सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण है.


  • 10:56 (IST) 14 Feb 2022
    प्रियंका गांधी की अपील

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वोटिंग की अपील करते हुए कहा कि विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए.


  • 10:54 (IST) 14 Feb 2022
    9 बजे तक कहा कितनी वोटिंग

    यूपी के दूसरे चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक सहारनपुर में 9.70 फीसदी, बिजनौर में 10.01 फीसदी, मुरादाबाद में 9.86 फीसदी, संभल में 10.76 फीसदी, रामपुर में 8.27 फीसदी, अमरोहा में 10.83 फीसदी, बदायूं में 9.18 फीसदी, बरेली में 8.31 फीसदी और शाहजहांपुर में 9.17 फीसदी वोटिंग हुई है. 9 बजे तक औसतन 9.45 फीसदी मतदान हुआ है.


  • 10:53 (IST) 14 Feb 2022
    अखिलेश यादव ने क्या कहा

    अखिलेश यादव कहा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा.


  • 10:52 (IST) 14 Feb 2022
    अमित शाह: भारी मतदान की अपील

    देशा के गृह मंत्री अमित शाह ने भारी मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं, खास तौर से युवाओं और महिलाओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.


  • 10:48 (IST) 14 Feb 2022
    इन 9 जिलों में मतदान

    दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में 9 जिलों में मतदान हो रहा है, जिनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर हैं.


  • 10:47 (IST) 14 Feb 2022
    सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बलों को लगाया गया है. कुल 794.10 कंपनियां केंद्रीय बलों की तैनात हुई है. यूपी पुलिस के साथ पीएसी और पीआरडी के जवान भी सुरक्षा में हैं.


  • 10:46 (IST) 14 Feb 2022
    वेस्ट यूपी के 9 जिले, 55 विधानसभा सीटें

    यूपी चुनाव मेु दूसरे चरण के तहत आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इनमें से 8 सीटों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. इन 55 सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं. 2017 के चुनाव में 55 में से 38 सीटों पर बीजेपी को सफलता मिली थी.


Assembly Elections Uttar Pradesh Yogi Adityanath Narendra Modi