/financial-express-hindi/media/post_banners/otI7rTWt8NT5tstF3gDW.jpg)
कल अखिलेश यादव, शिवपाल यादव समेत 627 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.
UP Election 2022 Phase 3 Voting Date, Time Result: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 59 सीटों पर 2.15 करोड़ से अधिक मतदाता 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. ये 59 सीटें जिन 16 जिलों में हैं, वे हैं - हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फरूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा.
पिछले विधानसभा चुनाव (2017) में इन 59 सीटों में 49 पर बीजेपी की जीत हुई हुई थी जबकि सपा को 9 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा था. इस बार इन सीटों पर कई दिग्गज उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अखिलेश यादव, उनके चाचा शिवपाल यादव और कई मंत्री शामिल हैं.
SEBI का यह ऐप बचाएगा शेयर बाजार की धोखाधड़ी से, नए निवेशकों के लिए बड़े काम का
अखिलेश यादव की किस्मत कैद होगी ईवीएम में
तीसरे चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. वह करहल सीट से मैदान में हैं, जहां से बीजेपी ने उनके खिलाफ मोदी सरकार के मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है. अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव की भी किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा जो अपनी पारंपरिक सीट जसवंतनगर से लड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुइस खुर्शीद फरुखाबाद सदर से अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना एक बार फिर कानपुर नगर की महाराजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने यहां फतेह बहादुर को टिकट दिया है. महाना 35 साल से बीजेपी के विधायक हैं और 8वीं बार जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में हैं. मैनपुरी के भोगांव विधानसभा क्षेत्र से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यह सीट लंबे समय तक समाजवादी पार्टी के कब्जे में रही है. 1989 के बाद 2017 में यहां पहली बार रामनरेश की जीत के साथ बीजेपी को कामयाबी मिली थी. समाजवादी पार्टी ने यहां से पूर्व मंत्री आलोक कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया है.
फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव बीजेपी के उम्मीदवार हैं. जबकि उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सर्वेश यादव को टिकट दिया है. कन्नौज सदर से बीजेपी के टिकट पर पूर्व आईपीएस ऑफिसर असीम अरुण मैदान में हैं.
कानपुर की कल्याणपुर सीट से योगी सरकार की राज्यमंत्री नीलिमा कटियार एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी हैं. उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सतीश निगम को उम्मीदवार बनाया है.
सुबह सात बजे से मतदान शुरू
मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है और शाम 6 बजे तक चलेगा. तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम को बंद हो गया था. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.