/financial-express-hindi/media/post_banners/0ipoY1AMa0vbJbXLclCQ.jpg)
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छह दौर का मतदान पूरा हो गया है और आज सातवें चरण का मतदान है.
UP Election 2022 Phase 7 Live: उत्तर प्रदेश में किसकी बनेगी अगली सरकार, इसका फैसला प्रदेश की जनता आज ही ईवीएम में बंद कर देगी. हालांकि मतदाताओं के निर्णय का खुलासा तो तीन दिन बाद 10 मार्च को ही होगा, लेकिन आज शाम 7 बजे से एग्जिट पोल मतदाताओं के रुझान की एक झलक दिखाने की कोशिश जरूर करेंगे. सातवें और अंतिम दौर के मतदान के तहत आज नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जाने हैं.
आज जिन जिलों में चुनाव है, उनमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. जाहिर है लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आज वाराणसी पर ही रहेगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. आज के मतदान में लगभग 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे हैं. प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में से 349 सीटों पर मतदान पहले छह चरणों में पूरा चुका है.
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में मतदान के समापन तक एग्जिट पोल के प्रकाशन पर पाबंदी लगाई है. लिहाजा मतदाताओं के रुझान का अनुमान लगाने वाले एग्जिट पोल शाम करीब 7 बजे से ही जारी किए जाएंगे.
- 18:05 (IST) 07 Mar 2022शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के तहत शाम सात बजे तक 54.18 फीसदी मतदान हो गया है. मतदान शाम 6 बजे तक होगा. आइए जानते हैं कि अलग-अलग जिलों में मतदान प्रतिशत कितना है.
गाजीपुर – 53.67%
जौनपुर – 53.55%
आजमगढ़ – 52.34%
चंदौली – 59.59%
भदोही – 54.26%
मऊ – 55.04%
मिर्जापुर – 54.93%
सोनभद्र – 56.95%
वाराणसी – 52.79%
- 16:24 (IST) 07 Mar 2022दोपहर 3 बजे तक 46.40 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के तहत, दोपहर 3 बजे तक 46.40 फीसदी मतदान हो चुका है. आइए जानते हैं कि सभी नौ जिलों में मतदान प्रतिशत कितना है.
गाजीपुर – 46.28%
जौनपुर – 47.14%
आजमगढ़ – 45.28%
चंदौली – 50.79%
भदोही – 47.49%
मऊ – 46.88%
मिर्जापुर – 44.64%
सोनभद्र – 49.84%
वाराणसी – 43.76%
- 14:31 (IST) 07 Mar 2022दोपहर 1 बजे तक 35.51 फीसदी मतदान
सातवें दौर के मतदान के तहत, दोपहर 1 बजे तक 35.51 फीसदी मतदान हो चुका है. इस समय तक चंदौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38.45 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम मतदान वाराणसी विधानसभा क्षत्र में हुआ है. सभी नौ जिलों में वोटिंग प्रतिशत की डिटेल यहां दी गई है.
गाजीपुर – 34.15%
जौनपुर – 35.80%
आजमगढ़ – 34.60%
चंदौली – 38.45%
भदोही – 35.60%
मऊ – 37.08%
मिर्जापुर – 38.05%
सोनभद्र – 35.68%
वाराणसी – 33.55%
- 14:27 (IST) 07 Mar 2022दोपहर 1 बजे तक 35.51 फीसदी मतदान
सातवें दौर के मतदान के तहत, दोपहर 1 बजे तक 35.51 फीसदी मतदान हो चुका है. इस समय तक चंदौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 38.45 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम मतदान वाराणसी विधानसभा क्षत्र में हुआ है. सभी नौ जिलों में वोटिंग प्रतिशत की डिटेल यहां दी गई है.
गाजीपुर – 34.15%
जौनपुर – 35.80%
आजमगढ़ – 34.60%
चंदौली – 38.45%
भदोही – 35.60%
मऊ – 37.08%
मिर्जापुर – 38.05%
सोनभद्र – 35.68%
वाराणसी – 33.55%
- 12:20 (IST) 07 Mar 2022सातवें चरण में 11 बजे तक 21.55% मतदान
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण के मतदान में 11 बजे तक 21.55% मतदान हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और यह शाम 6 बजे तक चलेगा. आज नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मऊ जिले में अब तक सबसे तेज 24.69 फीसदी मतदान देखने को मिला है. वहीं, सोनभद्र जिले में सबसे धीमा 19.45 फीसदी मतदान हुआ है. यहां सभी 9 जिलों में वोटिंग से जुड़ी डिटेल दी गई है.
गाजीपुर - 20.05%
जौनपुर - 21.83%
आजमगढ़ - 20.06
चंदौली - 23.51
भदोही - 22.26
मऊ - 24.69%
मिर्जापुर - 23.46
सोनभद्र - 19.45
वाराणसी - 21.19
- 12:16 (IST) 07 Mar 2022सातवें चरण में 11 बजे तक 21.55% मतदान
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण के मतदान में 11 बजे तक 21.55% मतदान हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और यह शाम 6 बजे तक चलेगा. आज नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मऊ जिले में अब तक सबसे तेज 24.74 फीसदी मतदान देखने को मिला है. वहीं, सोनभद्र जिले में सबसे धीमा 19.45 फीसदी मतदान हुआ है. सभी नौ जिलों में मतदान से जुड़ी डिटेल यहां दी गई है.
आजमगढ़ - 20.6%
भदोही - 22.26%
चंदौली - 23.51%
गाजीपुर - 20.05%
जौनपुर - 21.83%
मऊ - 24.69%
मिर्जापुर - 23.46%
सोनभद्र - 19.45%
वाराणसी - 21.19%
- 12:11 (IST) 07 Mar 2022सातवें चरण में 11 बजे तक 21.55% मतदान
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण के मतदान में 11 बजे तक 21.55% मतदान हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और यह शाम 6 बजे तक चलेगा. आज नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मऊ जिले में अब तक सबसे तेज 24.74 फीसदी मतदान देखने को मिला है. वहीं, सोनभद्र जिले में सबसे धीमा 19.45 फीसदी मतदान हुआ है.
- 12:06 (IST) 07 Mar 2022सातवें चरण में 11 बजे तक 21.55% मतदान
उत्तर प्रदेश के सातवें चरण के मतदान में 11 बजे तक 21.55% मतदान हो गया है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और यह शाम 6 बजे तक चलेगा. आज नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मऊ जिले में अब तक सबसे तेज 24.69 फीसदी मतदान देखने को मिला है. वहीं, सोनभद्र जिले में सबसे धीमा 19.45 फीसदी मतदान हुआ है. यहां सभी 9 जिलों में वोटिंग से जुड़ी डिटेल दी गई है.
गाजीपुर - 20.05%
जौनपुर - 21.83%
आजमगढ़ - 20.06
चंदौली - 23.51
भदोही - 22.26
मऊ - 24.69%
मिर्जापुर - 23.46
सोनभद्र - 19.45
वाराणसी - 21.19
- 01:21 (IST) 07 Mar 2022इन नक्सल प्रभावित इलाकों में भी आज चुनाव
आज जिन सीटों पर मतदान है उनमें चकिया, रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी जैसे नक्सल प्रभावित इलाके भी शामिल हैं.
- 01:20 (IST) 07 Mar 2022आज इन जिलों में है मतदान
आज जिन 54 सीटों पर मतदान होना वे 9 जिलों- आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में फैली हुई हैं. इन सीटों से कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं.
- 01:19 (IST) 07 Mar 2022पूर्वांचल के दंगल में जोर आजमाइश
जौनपुर से गिरीश यादव और मड़ियाहूं से रमाशंकर सिंह पटेल चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा जहूराबाद सीट से SBSP प्रेसिडेंट ओम प्रकाश राजभर, मल्हनी सीट से धनंजय सिंह और मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी से समाजवादी पार्टी में शामिल दारा सिंह चौहान घोसी से और मुलायम सिंह यादव के पुराने सहयोगी दिवंगत पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव मल्हनी सीट से मैदान में हैं.
- 01:18 (IST) 07 Mar 2022वाराणसी की किस सीट पर कौन उम्मीदवार
आज जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें वाराणसी दक्षिणी सीट से यूपी के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि शिवपुर सीट से अनिल राजभर और वाराणसी उत्तरी सीट से रवींद्र जायसवाल मैदान में हैं.