scorecardresearch

Uttar Pradesh Election Results 2022 Live: योगी ने तोड़ा दशकों पुराना मिथ, रुझानों में BJP को बहुमत, समाजवादी पार्टी काफी पीछे

UP Election Results 2022, Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav Results Live Updates: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद लगातार दूसरी बार कोई पार्टी सरकार बना रही है.

UP Election Results 2022, Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav Results Live Updates: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद लगातार दूसरी बार कोई पार्टी सरकार बना रही है.

author-image
FE Online
New Update
UP Election 2022 Live Results yogi adityanath narendra modi bjp congress rahul gandhi priyanka gandhi vadra sp akhilesh yadav bsp mayawati

1985 के बाद पहली बार कोई रूलिंग पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है.

Uttar Pradesh Assembly Election (Vidhan Sabha Chunav) Results 2022 Live Updates: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद लगातार दूसरी बार कोई पार्टी सरकार बना रही है. रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है.सरकार बनाने के लिए 203 सीटें चाहिए और बीजेपी को इससे अधिक सीटों पर आगे चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी बहुत पीछे है तो बसपा व कांग्रेस करी हालत बहुत खराब है. सत्ता में रहते हुए दोबारा सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल कर योगी आदित्यनाथ ने “Noida Jinx” को तोड़ दिया. इससे पहले प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री द्वारा नोएडा के दौरे पर जाने को मनहूस माना जाता था कि अगली बार चुनावों में हार ही नसीब होगी लेकिन करीब तीन दशक तक चले इस मिथ को योगी आदित्यनाथ ने तोड़ दिया और उनकी पार्टी को दोबारा शानदार बहुमत मिला है.


  • 15:52 (IST) 10 Mar 2022
    योगी ने दशकों पुराना मिथ तोड़ा

    सत्ता में रहते हुए दोबारा सरकार के लिए बहुमत हासिल कर योगी आदित्यनाथ ने "Noida Jinx" को तोड़ दिया. इससे पहले प्रदेश के किसी मुख्यमंत्री द्वारा नोएडा के दौरे पर जाने को मनहूस माना जाता था कि अगली बार चुनावों में हार ही नसीब होगी लेकिन करीब तीन दशक तक चले इस मिथ को योगी आदित्यनाथ ने तोड़ दिया और उनकी पार्टी को दोबारा शानदार बहुमत मिला है.


  • 15:49 (IST) 10 Mar 2022
    राजधानी लखनऊ की तीन सीट पर सपा आगे

    लखनऊ की लखनऊ नॉर्थ, लखनऊ सेंट्रल और मोहनलाल गंज से सपा आगे चल रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने लखनऊ जिले की आठ सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि सपा की झोली में सिर्फ मोहनलाल गंज की एक सीट आई थी.


  • 15:46 (IST) 10 Mar 2022
    खिलौने बुलडोजर के साथ बीजेपी ऑफिस में योगी के वेश में पहुंची बच्ची

    लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में बुलडोजर खिलौने के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के वेश में डेढ़ साल का एक बच्ची पहुंची.


  • 15:43 (IST) 10 Mar 2022
    बुलडोजर के सामने कुछ नहीं आ सकता- हेमामालिनी

    भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा कि उनकी सरकार ने सभी का विकास किया जिसके कारण जनता का भरोसा उन पर है. बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता है. यह मिनटों में कुछ भी खत्म कर सकता है चाहे वह साइकिल हो या कुछ और.


  • 13:21 (IST) 10 Mar 2022
    पल्लवी पटेल से पीछे चल रही डिप्टी सीएम केशव

    प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सपा उम्मीदवरा पल्लवी पटेल से सिराथू क्षेत्र से 3 हजार से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं.


  • 12:19 (IST) 10 Mar 2022
    लखीमपुर खीरी की 8 में सात सीटों पर बीजेपी आगे

    लखीमपुर खीरी में 8 विधानसभा सीटें हैं जिसमें से सात पर बीजेपी आगे चल रही है और एक पर सपा. किसानों की सभा में जिस तिकुनिया विधानसभा क्षेत्र में हादसा हुआ था, वहां से बीजेपी आगे है.


  • 12:14 (IST) 10 Mar 2022
    यूपी के कांग्रेस अध्यक्ष पीछे

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू पीछे चल रहे हैं.


  • 11:15 (IST) 10 Mar 2022
    रामपुर से आजम खान आगे

    सपा प्रत्याशी आजम खान रामपुर से आगे चल रहे हैं.


  • 10:55 (IST) 10 Mar 2022
    401 सीटों के रूझान

    बीजेपी - 259

    सपा- 128

    बसपा- 7

    कांग्रेस- 5

    अन्य- 2

    (401/403)


  • 10:55 (IST) 10 Mar 2022
    गौतम बुद्ध नगर की तीनों सीटों से बीजेपी आगे

    गौतम बुद्ध नगर की तीनों सीटों नोएडा, जेवर और दादरी से बीजेपी आगे है.


  • 09:53 (IST) 10 Mar 2022
    रूझानों मेें बीजेपी को बहुमत

    यूपी में सरकार बनाने के लिए 203 सीटें चाहिए और रूझानों मेें बीजेपी इससे कहीं आगे चल रही है.

    बीजेपी – 212

    सपा- 84

    बसपा- 6

    कांग्रेस- 5

    अन्य- 2


  • 09:43 (IST) 10 Mar 2022
    बनारस की 6 सीटों पर बीजेपी आगे

    पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाले गृह जिले वाराणसी की 6 सीटों पर बीजेपी आगे है.


  • 09:41 (IST) 10 Mar 2022
    309 सीटों के रूझान आए सामने

    बीजेपी - 212

    सपा- 84

    बसपा- 6

    कांग्रेस- 5

    अन्य- 2


  • 09:26 (IST) 10 Mar 2022
    रूझानो में बीजेपी आगे

    बीजेपी- 160

    सपा- 75

    बसपा- 02

    कांग्रेस- 00

    अन्य- 02


  • 09:21 (IST) 10 Mar 2022
    करहल से अखिलेश यादव आगे

    सपा सुप्रीमो अखिलेश करहल से आगे चल रहे हैं.


  • 09:19 (IST) 10 Mar 2022
    बागपत में बीजेपी आगे

    बागपत की तीनों सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.


  • 07:54 (IST) 10 Mar 2022
    चुनाव आयोग से मिले समाजवादी पार्टी के नेता

    आजमगढ़ में बीडीओ की गाड़ी से पोस्टल बैलेट पेपर बरामद होने के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बीती रात लखनऊ में चुनाव आयोग से मुलाकात करके इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और मतगणना के दौरान पूरी निष्पक्षता बरते जाने की मांग की है.


  • 07:50 (IST) 10 Mar 2022
    मिर्जापुर में EVM स्ट्रॉन्ग रूम से क्यों आ रही बीप की आवाज?

    समाजवादी पार्टी ने बीती रात मिर्जापुर में भी जमकर हंगामा किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मिर्जापुर में स्ट्रांग रूम में ईवीएम रखी है उसके अंदर से ईवीएम के बीप करने की आवाजें आ रही हैं, जिससे गंभीर धांधली और षड्यंत्र की आशंका हो रही है. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडर पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया है और चुनाव आयोग से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.


  • 07:32 (IST) 10 Mar 2022
    आजमगढ़ डीएम ने मानी बीडीओ की गलती, कार्रवाई होगी

    आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के हंगामे के बाद जिले के डीएम ने बीडीओ की गलती मानते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक डीएम ने कहा कि गाड़ी में बरामद बैलेट पेपर खाली थे, जिसे कल ही जमा कर दिया जाना चाहिए था. डीएम ने माना कि इस मामले में बीडीओ ने बैलेट को समय पर जमा नहीं करके लापरवाही बरती है. लिहाजा, चुनाव आयोग से बीडीओ के निलंबन की सिफारिश की गई है.


  • 07:28 (IST) 10 Mar 2022
    आजमगढ़ में BDO की गाड़ी से मिले पोस्टल बैलेट पेपर

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना शुरू होने से पहले आजमगढ़ (Azamgarh) में स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) की गाड़ी से पोस्टल बैलेट पेपर बरामद हुए. जिस पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल सपा के लोगों ने मतगणना वाली जगह से कुछ ही दूरी पर स्ट्रांग रूम की ओर जा रही बीडीओ की गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो भारी संख्या में पोस्टल बैलट पेपर बरामद हुए. इस पर सपा और मौके पर मौजूद दूसरे विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.


  • 07:27 (IST) 10 Mar 2022
    आजमगढ़ में BDO की गाड़ी से मिले पोस्टल बैलेट पेपर

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतगणना शुरू होने से पहले आजमगढ़ (Azamgarh) में स्ट्रांग रूम की तरफ जा रही ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO) की गाड़ी से पोस्टल बैलेट पेपर बरामद हुए. जिस पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल सपा के लोगों ने मतगणना वाली जगह से कुछ ही दूरी पर स्ट्रांग रूम की ओर जा रही बीडीओ की गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली तो भारी संख्या में पोस्टल बैलट पेपर बरामद हुए. इस पर सपा और मौके पर मौजूद दूसरे विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.


  • 06:57 (IST) 10 Mar 2022
    2017 में किसको कितनी मिली थीं सीटें

    साल 2017 में हुए राज्य के पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को भारी बहुमत मिला था. प्रदेश की कुल 403 विधानसभा सीटों में दलीय स्थिति इस प्रकार थी :

    2017 विधानसभा चुनाव परिणाम:

    बीजेपी- 312 सीटें

    सपा- 47 सीटें

    बसपा- 19 सीटें

    कांग्रेस- 7 सीटें

    निर्दलीय- 3 सीटें


  • 06:56 (IST) 10 Mar 2022
    ज्यादातर एग्जिट पोल में इस बार भी बीजेपी की सरकार

    पिछले चुनाव में बीजेपी को करीब तीन-चौथाई सीटों के साथ शानदार बहुमत मिला था. ज्यादातर एग्जिट पोल में इस बार भी बीजेपी की जीत का अनुमान जाहिर किया गया है. हालांकि उसकी सीटें घटने की बात भी ज्यादातर पोल में कही गई है.


  • 06:55 (IST) 10 Mar 2022
    ज्यादातर एग्जिट पोल में इस बार भी बीजेपी की सरकार

    पिछले चुनाव में बीजेपी को करीब तीन-चौथाई सीटों के साथ शानदार बहुमत मिला था. ज्यादातर एग्जिट पोल में इस बार भी बीजेपी की जीत का अनुमान जाहिर किया गया है. हालांकि उसकी सीटें घटने की बात भी ज्यादातर पोल में कही गई है.


  • 06:54 (IST) 10 Mar 2022
    मुख्य मुकाबला बीजेपी, समाजवादी पार्टी के बीच

    उत्तर प्रदेश मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच माना जा रहा है, लेकिन बसपा और कांग्रेस ने भी चुनाव में अपनी तरफ से काफी जोर लगाया है. अब किसकी कोशिश कितनी कामयाब हुई है, यह तो आज चुनाव परिणाम आने के साथ ही साफ हो जाएगा.


  • 18:19 (IST) 09 Mar 2022
    टेस्ट

    टेस्ट.....


Assembly Elections Priyanka Gandhi Bjp Congress Bsp Mayawati Yogi Adityanath Rahul Gandhi