/financial-express-hindi/media/post_banners/7DnYoBzlLfOHVypjAq7g.jpg)
अडाणी यूपी में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे जिससे करीब 30 हजार नौकरियां तैयार होंगी. (File Photo)
Adani big plans for UP: यूपी में 70 हजार करोड़ रुपये के निवेश से करीब 30 हजार नई नौकरियों का निर्माण होगा. दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित तीसरे इंवेस्टर्स समिट में इस निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताई. इस मौके पर अडाणी ने कहा कि वह राज्य में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे जिससे करीब 30 हजार नौकरियां तैयार होंगी. इसमें से 11 हजार करोड़ रुपये पहले ट्रांसमिशन और ग्रीन एनर्जी के प्रोजेक्ट्स में निवेश किए जा चुके हैं. पहला यूपी इंवेस्टर्स समिट करीब चार साल पहले वर्ष 2018 औऱ दूसरा समिट वर्ष 2019 में हुआ था.
Asia’s Richest Person: अंबानी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर शख्स, अडाणी को पछाड़ हासिल की उपलब्धि
ये है अडाणी ग्रुप का रोडमैप
अडाणी ने कहा कि राज्य में वह 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. अडाणी ग्रुप 24 हजार करोड़ रुपये रोड और ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करेगी और 35 हजार करोड़ रुपये मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स व डिफेंस सेक्टर में निवेश किए जाएंगे. इसमें से 11 हजार करोड़ रुपये पहले ही ट्रांसमिशन और ग्रीन एनर्जी के प्रोजेक्ट्स में निवेश किए जा चुके हैं.
अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के प्रेसिडेंट और सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा कि उनकी कंपनी कानपुर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हथियाओं का कांप्लेक्स स्थापित कर रही है. इस कांप्लेक्स में छोटी दूरी तक मार गिराने वाली एयर डिफेंस मिसाइल के अलावा छोटे व मध्यम क्षमता वाले हथियारों का स्टेट ऑफ द आर्ट टेक्नोलॉजी भी होगा. राजवंशी के मुताबिक यह डिफेंस सेक्टर में 500 करोड़ डॉलर (38.9 हजार करोड़ रुपये) के निर्यात के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा. यूपी एक्सप्रेसवेज एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) के सीईओ और अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि स्वदेशी हथियार बनाने के मामले में यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा.
पीएम मोदी ने 80 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की रखी नींव
शुक्रवार को तीसरे यूपी इंवेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के 1406 प्रोजेक्ट का फाउंडेशन स्टोन रखा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में देश की ग्रोथ स्टोरी को उत्तर प्रदेश तेजी देगा. अगले 10 वर्षों में यूपी देश के लिए बड़ा ड्राइविंग फोर्स बनेगा. एक ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक शुक्रवार के समारोह में जितने निवेश का ऐलान हुआ, उससे एमएसएमई सेक्टर में 805 प्रोजेक्ट, एग्रीकल्चर व अलाइड इंडस्ट्रीज में 275 और फार्मा व मेडिकल सप्लाईज में 65 प्रोजेक्ट की फंडिंग होगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)