/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ne8FGsR70A643Jvmt89w.jpg)
UP लोक सभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live : 2019 लोकसभा चुनाव में 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62 सीटें मिली थीं. (PTI)
यूपी लोक सभा चुनाव रिजल्ट 2024 Live Updates : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों की लड़ाई समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर जीत ली है. समाजवादी पार्टी अब तक 38 सीटों पर या तो आगे है या जीत चुकी है. वहीं बीजेपी 32 सीटों पर या तो आगे या जीती है. जबकि कांग्रेस 6 सीटों पर या तो आगे है या जीती है. इंडिया गठबंधन को कम से कम 44 सीटें और बीजेपी को 32 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं RLD को 2, ASPKR को 1 और ADAL को 1 सीट मिली है.
यूपी के 80 सीटों का बहुत ज्यादा महत्व है. इस बार खासतौर से यूपी का महत्व और ज्यादा हो गया है, जहां किसी भी पार्टी या गठबंधन की भारी जीत सरकार बनाने की कुंजी साबित हो सकती है. अयोध्या में राम मंदिर, मोदी-योगी फैक्टर के अलावा यूपी के 2 लड़कों की जुगलबंदी जैसे फैक्टर ने इस बार लड़ाई को और रोचक बना दिया था. पिछले 2 लोकसभा चुनाव में इस राज्य में बीजेपी का ही सिक्का चला है. इस बार भी एग्जिट पोल में बीजेपी को भारी जीत मिलने का दावा किया जा रहा था. यूपी के हर एक नतीजों (UP Lok Sabha Election Result 2024) और चुनावी अपडेट के लिए आप फाइनेंशियल एक्सप्रेस हिंदी से जुड़े रह सकते हैं.
2019 में किसका कैसा रहा प्रदर्शन
2019 लोकसभा चुनाव में 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 62 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी के सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिली थीं. बहुजन समाजवादी पार्टी यानी बीएसपी को 10 सीटें, समाजवादी पार्टी यानी सपा को 5 सीटें और कांग्रेस को 1 सीट मिली थी. उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में दर्ज मतों की भी गिनती शुरू कर दी जाएगी.
- Jun 04, 2024 08:23 IST
UP Election Results 2024 Live Updates: यूपी में बीजेपी आगे
टाइम्स नाउ के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 32 और सपा को 10 सीटों पर बढ़त है. वहीं यूपी में अब तक 42 सीटों के रूझान में 32 पर बीजेपी आगे है.
- Jun 04, 2024 06:56 IST
UP Election Result 2024 Live Updates : एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल
आज तक एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 64-67 सीटें और एनडीए में शामिल अपना दल, रालोद, सुभासपा को 3-5 सीटें मिल रही हैं. वहीं, इंडी गठबंधन में शामिल सपा और टीएमसी को 7-9 सीटें, कांग्रेस 1-3 सीटें और बसपा को 0-1, अन्य को 0-1 सीटें मिल सकती हैं.
- Jun 04, 2024 06:55 IST
UP Election Result 2024 Live Updates : सी-वोटर एग्जिट पोल
बीजेपी व सहयोगी दल को 62 से 66 सीटें, सपा व कांग्रेस गठबंधन को 15 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है. बसपा का खाता भी नहीं खुलने के संकेत.
- Jun 04, 2024 06:55 IST
UP Election Result 2024 Live Updates : न्यूज 24- टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 68 सीटें, जबकि सपा-कांग्रेस को 12 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इस सर्वे में बसपा का आंकड़ा शून्य दर्शाया गया है.
- Jun 04, 2024 06:55 IST
UP Election Result 2024 Live Updates रिपब्लिक-PMARQ एग्जिट पोल
रिपब्लिक-PMARQ के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एनडीए 69 सीटें जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन 11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. यहां भी बीएसपी जीरो है.
- Jun 04, 2024 06:54 IST
UP Election Result 2024 Live Updates : यूपी की हाई-प्रोफाइल सीटें
यूपी की वीआईपी सीटों में लखनऊ सीट भी शामिल है, जहां से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह मैदान में हैं. इसी तरह वाराणसी (नरेंद्र मोदी), रायबरेली (राहुल गांधी), अमेठी (स्मृति ईरानी), मैनपुरी (डिंपल यादव), कन्नौज (अखिलेश यादव), आजमगढ़ (दिनेश लाल निरहुआ), गोरखपुर (रवि किशन) वीआईपी सीटों में शामिल हैं.
- Jun 04, 2024 06:54 IST
UP Election Result 2024 Live Updates : यूपी में वोटर टर्न आउट
प्रथम चरण- 61.11%
दूसरा चरण- 55.19%
तीसरा चरण- 57.55%
चौथा चरण- 58.22%
पांचवा चरण- 58.02%
छठा चरण- 63.37%
7वां चरण : 56%