/financial-express-hindi/media/post_banners/9yOoOhBmfamUG9PD5uZ9.jpg)
सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर आनंद के अनुसार शुक्रवार की सुबह 7 बजे लगभग दर्जन भर लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी थी. दो घायलों का इलाज चल रहा है.
Lucknow Wall Collapse: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार देर रात राजधानी के दिलकुशा कॉलोनी के आर्मी कैंपस के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज सिविल हास्पिटल में चल रहा है. सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर आनंद के अनुसार शुक्रवार की सुबह 7 बजे लगभग दर्जन भर लोगों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी थी. दो घायलों का इलाज चल रहा है. लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक सभी मृतक और घायल यूपी के झांसी जिले के पचवारा के रहने वाले हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने का एलान किया है. साथ ही उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज कराए जाने का निर्देश भी दिया हैं.
मोदी सरकार की 10 पॉपुलर योजनाएं, आम आदमी को सीधे मिला फायदा
दीवार ढहने से मजदूरों की गई जान
जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर पीयूष मोर्डिया के मुताबिक भारी बारिश के कारण आर्मी इनक्लेव की दीवार ढह गई. मलबे से लोगों को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि कई मजदूर दिलकुशा इलाके में आर्मी एन्क्लेव बाहर पुरानी बाउंड्री के दीवार के सहारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. रात भर हुई भारी बारिश के कारण आर्मी एन्क्लेव की चारदीवारी आसपास जलजमाव और जमीन के दलदल होने से ढह गई.
थोड़ा रिस्क लें तो मिल सकता है हाई रिटर्न, ग्रे मार्केट में शेयर का क्रेज, 230 रु पहुंचा भाव
लगातार बारिश के कारण हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक सभी मृतक आर्मी इनक्लेव की दीवार के सहारे झोपड़पट्टी बनाकर रह रहे थे और वहां वे सभी नई बाउंड्रीवाल को बनाने के काम में लगे हुए थे. लखनऊ डीएम ने बताया कि बांउड्रीवाल के पास ये सभी लोग झोपड़ी में सोए थे. हादसे के जानकारी मिलने के बाद देर रात ही रेस्कू ऑपरेशन शुरू किया गया. मौके पर रेस्क्यू के लिए आर्मी के जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. बीते तीन दिनों से लखनऊ में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. सुबह 3 बजे के आसपास दीवार ढहने से मौके पर घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक भारी बारिश के कारण दीवार काफी जर्जर हो गई थी. आसपास की मिट्टी धंसने से दीवार ढह गई.