scorecardresearch

मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी का निधन, कोविड19 संक्रमण का चल रहा था इलाज

उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वे कोरोना पॉजिटिव थे.

उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वे कोरोना पॉजिटिव थे.

author-image
FE Online
New Update
urdu poet rahat indori passed away he was covid 19 positive

उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वे कोरोना पॉजिटिव थे. (File Pic)

urdu poet rahat indori passed away he was covid 19 positive उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वे कोरोना पॉजिटिव थे. (File Pic)

उर्दू कवि राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वे कोरोना पॉजिटिव थे. उन्हें आज दिल के दौरे पड़े और उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्हें मंगलवार सुबह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. श्री ऑरबिंदो अस्पताल के डॉ. विनोद भंडारी ने बताया कि उन्हें 60 फीसदी निमोनिया था.

70 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Advertisment

उनके बेटे ने बताया कि उनका इंदौर के अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उनकी उम्र 70 साल की थी. उनका निधन 11 अगस्त को शाम 4.40 बजे हुआ है. उन्होंने मंगलवार सुबह ट्विटर के जरिए अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की बात को बताया था. उन्होंने आगे कहा था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्होंने लोगों से इस पर अनुमान नहीं लगाने की प्रार्थना की थी. उन्होंने कहा था कि वे उनके स्वास्थ्य को लेकर उनके द्वारा अपडेट का इंतजार करें.

राहत साहब को आज रात 9.30 बजे छोटी खजरानी (इंदौर) कब्रिस्तान में दफनाया जाने वाला है. इंदौरी साहब के इंतकाल पर बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियों ने शोक प्रकट किया है.

गुजरात में किसानों के लिए नई योजना, फसल के नुकसान पर बिना प्रीमियम दिए मिलेगा 1 लाख रु तक का मुआवजा

इंदौरी साहब के लिखे बॉलीवुड गीतों में मुन्नाभाई एमबीबीएस का 'एम बोले तो...' करीब फिल्म का 'चोरी चोरी जब नजरें मिलीं...', घातक का 'कोई जाए तो ले आए...' और इश्क फिल्म का 'नींद चुराई मेरी...' प्रमुख हैं. उनके गीत 11 बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल हुए हैं. इस साल की शुरुआत में उनकी शायरी 'बुलाती है मगर जाने का नहीं...' सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.