scorecardresearch

Uttarakhand Accident: बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 25 से ज्यादा की मौत, पीएम ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही पीएम ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही पीएम ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Uttarakhand, Accident, Bus full of processions, fell into a gorge, over 25 killed,

बारातियों की यह बस हरिद्वार के लालढांग से बीरोंखाल के कांडा तल्ला गांव जा रही थी. इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बारातियों से भरी एक बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई है. यह बस हरिद्वार के लालढांग से बीरोंखाल के कांडा तल्ला गांव जा रही थी. जानकारी के मुताबिक देर रात हुए इस हादसे में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि बीस से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं. हादसे की वजह तेज स्पीड में अन्य वाहन को ओवरटेक करना बताया जा रहा है. घायलों में कुछ ही हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की सूचना के बाद प्रशासन की ओर से तुरंत डीएम विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी यशवंत सिंह चौहान घटना स्थल पर पहुंचे. हादसे के बाद देर रात तक चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में 25 शवों को बरामद किया गया, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे. रात बचाव के काम के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़े कई बड़े अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद रहे. रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने दुख जाहिर किया है. उन्‍होंने ट्वीट कर पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने लिखा, "उत्तराखंड के पौड़ी में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है, इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. बचाव कार्य जारी है. प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी."

उत्तराखंड के सीएम ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी देते हुए लिखा, “पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट यात्रियों को ले जा रही बस के खाई में गिरने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है, जिसके दृष्टिगत आपदा प्रबंधन विभाग पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहा हूं.”

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. धामी हादसे में घायलों से मुलाकात करेंगे. हादसे की सूचना के बाद धामी ने सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर हादसे से जुड़ी पल-पल की जानकारी ली.

Road Safety Modi Narendra Modi Prime Minister