/financial-express-hindi/media/media_files/lyxgpU6cp7RJR81ag3Y3.jpg)
Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम अपनी पूरी ताकत के साथ काम कर रही है.
Uttarakhand Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के सिल्कियारा सुरंग में 16 दिनों से फंसे मजदूरों को बचाने के लिए काम कर रही रेस्क्यू टीम को जल्द ही बड़ी सफलता मिल सकती है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तरकाशी में सिल्कियारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए काम कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन टीम सिर्फ पांच मीटर की दूरी पर है. उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने 52 मीटर मलबे को खोद दिया है. रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 17वां दिन है. रेस्क्यू टीम को आज ऑपरेशन में सफलता मिलने की उम्मीद है.
रेस्क्यू टीम को जल्द बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सभी इंजीनियर, एक्सपर्ट और अन्य लोग सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा अब तक, पाइप 52 मीटर अंदर चला गया है. जिस तरह से काम चल रहा है, उम्मीद है कि बहुत जल्द सफलता मिलेगी. जैसे ही पाइप गुजरेगा, मजदूरों को बाहर लाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. फिलहाल सब ठीक हैं.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | CM Pushkar Singh Dhami says, "All engineers, experts and others are working with all their strength. As of now, pipe has gone 52 metres in. The manner in which the work is ongoing, we hope that there will be a breakthrough very… pic.twitter.com/MNacENvwti
— ANI (@ANI) November 28, 2023
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है, "लगभग 52 मीटर पाइप अंदर डाला गया है. उम्मीद है कि 57 मीटर के आसपास सफलता मिलेगी. पाइप का 1 मीटर मेरे सामने धकेल दिया गया था, अगर इसे 2 मीटर अधिक धक्का दिया जाता है तो यह लगभग 54 मीटर अंदर होगा. उसके बाद, एक और पाइप का उपयोग किया जाएगा. ड्रिलिंग के दौरान स्टील गर्डर पाए जाते थे, यह अब कम हो गया है. अभी, हमें कंक्रीट अधिक मिल रहा है, इसे कटर से काटा जा रहा है.
परिजनों ने शुरू की तैयारी, सरंग के बाहर बढ़ी हलचल
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है. मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा.
Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | The relatives of the 41 trapped workers have been asked to be prepared and keep the clothes and bags of the workers ready. The workers will be taken to Chinyalisaur hospital after being rescued and brought out.
— ANI (@ANI) November 28, 2023
जैसे-जैसे टीम मजदूरों के नजदीक रेस्क्यू ऑपरेशन टीम पहुंच रही है वैसे-वैसे सुरंग के बाहर हलचल भी बढ़ गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह भी सिलक्यारा पहुंचे हैं. वह हाथ से ड्रिलिंग का जायजा लेने के लिए सुरंग के अंदर गए हैं.