/financial-express-hindi/media/post_banners/VEOpLyDm2qcA2tEb5GyN.jpg)
भारत सरकार ने वी अनंत नागेश्वरन (Dr V Anantha Nageswaran) को चीफ इकनॉमिक एडवाइजर (CEA) नियुक्त किया है.
भारत सरकार ने अगले सप्ताह इकनॉमिक सर्वे और केंद्रीय बजट पेश होने से ठीक पहले अर्थशास्त्री वी अनंत नागेश्वरन (Dr V Anantha Nageswaran) को चीफ इकनॉमिक एडवाइजर (CEA) नियुक्त किया है. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. नागेश्वरन फिलहाल शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं और उससे पहले क्रेडिट सुइस ग्रुप एजी और जूलियस बेयर ग्रुप के साथ भी काम कर चुके हैं. वे पिछले सीईए के वी सुब्रमण्यम का दिसंबर 2021 में कार्यकाल पूरा होने के बाद से खाली पड़ी जगह को भरेंगे. के वी सुब्रमण्यम का तीन साल का कार्यकाल 6 दिसंबर को पूरा हो गया था. उसके बाद से CEA का पद खाली था. एक सरकारी बयान में कहा गया कि नागेश्वरन ने शुक्रवार को CEA का पद संभाल लिया है.
कौन हैं वी अनंत नागेश्वरन
बयान के अनुसार, वी अनंत नागेश्वरन, IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन और Krea यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के एक प्रतिष्ठित विजिटिंग प्रोफेसर हैं. वे 2019 से 2021 तक भारत के प्रधानमंत्री के लिए इकनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के पार्ट-टाइम मेंबर भी रहे हैं. बजट पेश होने से एक दिन पहले यानी सोमवार को 2021-22 का इकनॉमिक सर्वे पेश किए जाने की उम्मीद है.
नागेश्वरन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा और एमहर्स्ट में मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ाव से पहले, उन्होंने इनवेस्टमेंट बैंक क्रेडिट सुइस और जूलियस बेयर ग्रुप के साथ काम किया है.