/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/10/gD5ll2E7rtwhQ1RuT5JR.jpg)
Teddy Day: ये प्यारा सा भालू सिर्फ लोगों का साथी नहीं, बल्कि सुकून और खुशियों का खजाना है. Photograph: (Pixabay)
Valentine's Week Days List 2025, Full Calendar: वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है. कपल्स और नए प्रमी जोड़े आज बड़े उत्साह से टेडी डे (Teddy Day) सेलीब्रेट कर रहे हैं. रोज, प्रपोज और चॉकलेट डे के बाद पड़ने वाले इस स्पेशल डे पर लोग अपने करीबियों को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं. टेडी बियर को कोमलता और प्यार का प्रतीक है.
टेडी बियर की क्या है अहमियत
वैलेंटाइन वीक में प्रेमी जोड़ों को टेडी बियर खुशियों का झप्पीदार एहसास कराता है. ये प्यारा सा भालू सिर्फ लोगों का साथी नहीं, बल्कि सुकून और खुशियों का खजाना है. खास वीक में अपनों से मिला ये गिफ्ट महज एक खिलौना भर नहीं, बल्कि खुशी और सुकून का प्रतीक है. शोध बताते हैं कि जब लोग टेडी बियर को गले लगाते हैं, तो उनके अंदर हैप्पी हार्मोन यानी ऑक्सीटोसिन का लेवल बढ़ जाता है. ये हार्मोन तनाव को दूर भगाता है और मन को खुशियों से भर देता है.
वैलेंटाइन वीक लिस्ट
वैलेंटाइन वीक का आज चौथा दिन है. आज के दिन प्रेमी जोड़े टेडी डे को बड़े उत्साह से मान रहे हैं. इसके बाद भी वैलेंटाइन वीक के तीन स्पेशल डे बचे हैं. यह वीक कपल्स को वैलेंटाइन डे के भव्य उत्सव की ओर ले जाता है. स्पेशल डे वाले सप्ताह के बाद वैलेंटाइन डे आता है. हर साल देश और दुनिया में 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट किया जाता है. इस बार प्रेमी जोड़े शुक्रवार के दिन इसे सेलीब्रेट करने वाले है. यहां वैलेंटाइन वीक के निकल गए डे और आने वाले डे की खासियतों के बारे में बताया गया है.
7 फरवरी: रोज डे (Rose Day)
इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार गुलाब देकर करते हैं. लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है, पीला दोस्ती का और सफेद गुलाब शांति का.
8 फरवरी: प्रपोज डे (Propose Day)
यह दिन अपने क्रश या पार्टनर को प्रपोज करने का होता है.
9 फरवरी: चॉकलेट डे (Chocolate Day)
रिश्तों में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट बांटी जाती है.
10 फरवरी: टेडी डे (Teddy Day)
अपने प्रेमी को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं, जो कोमलता और प्यार का प्रतीक है.
11 फरवरी: प्रॉमिस डे (Promise Day)
इस दिन कपल्स एक-दूसरे से हमेशा साथ निभाने और विश्वास बनाए रखने का वादा करते हैं.
12 फरवरी: हग डे (Hug Day)
अपने प्रिय को गले लगाने का दिन
13 फरवरी: किस डे (Kiss Day)
प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास दिन. इस दिन वे एक दूसरे को किस करके अपना प्लार जताते हैं.
14 फरवरी: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)
वैलेंटाइन वीक के बाद वैलेंटाइन डे आता है और यह प्यार और रोमांस का दिन होता है. इस दिन लोग अपने प्रिय को उपहार देते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us