scorecardresearch

Vande Bharat Express: इस हफ्ते 9 वंदे भारत ट्रेनें होंगी लॉन्च, 24 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरी लिस्ट

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे इस सप्ताह देशभर में नौ वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी में है.

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे इस सप्ताह देशभर में नौ वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी में है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
vande-bharat-667

Vande Bharat Express: इन नई ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर, 2023 (रविवार) को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे

Vande Bharat Express: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय रेलवे इस सप्ताह देशभर में नौ वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की तैयारी में है. इन नई ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर, 2023 (रविवार) को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. यह पहला अवसर है जब रेलवे एक साथ इतनी संख्या में ट्रेनें शुरू कर रहा है. इस नई ट्रेन को सरकार खूब प्रमोट कर रही है. वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे तेज़ ट्रेन है, इसके बाद शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस हैं. अब तक विभिन्न मार्गों पर कुल 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं. आइये जानते हैं कौन सी वंदे भारत ट्रेन होने जा रही है लॉन्च.

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस राजस्थान के लिए तीसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन और हाई राइज पेंटोग्राफ वाली दूसरी नए जमाने की ट्रेन होगी. ट्रेन का संचालन और रखरखाव उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) जोन द्वारा किया जाएगा. ट्रेन छह घंटे में 430 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कवि गुरु एक्सप्रेस और उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल के बाद यह इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी. दोनों ट्रेनें क्रमशः 06:55 बजे और 07:10 बजे समान दूरी तय करती हैं.

तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस

Advertisment

तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस अगले सप्ताह अपना कमर्शियल आपरेशन शुरू करेगी. ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा. इसके नौ घंटे से भी कम समय में 653 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. वर्तमान में, दोनों शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस है. समान दूरी तय करने में 10 घंटे 35 मिनट का समय लगता है.

हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 10 घंटे से भी कम समय में दोनों राजधानियों को जोड़ेगी. यह ट्रेन व्यवसायियों, आईटी पेशेवरों, छात्रों आदि के लिए फायदेमंद साबित होगी.

विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस

विजयवाड़ा और चेन्नई के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे से भी कम समय में 700 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी. अब तक, दोनों शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेनें हमसफ़र एक्सप्रेस और कोरोमंडल एक्सप्रेस हैं. दोनों ट्रेनों को समान दूरी तय करने में क्रमशः 06:30 घंटे और 06:45 घंटे लगते हैं.

Also Read: सनरुफ फीचर से लैस सस्ती कारों की है तलाश? 10 लाख से कम कीमत में आती हैं ये गाड़ियां

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना और हावड़ा के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए क्रमशः दूसरी और तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस होने जा रही है. ट्रेन 532 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 30 मिनट में तय करेगी. यह सुबह 8 बजे पटना से रवाना होगी और 14:30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. फिलहाल दो शहरों के बीच सबसे तेज ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस है. समान दूरी तय करने में 07:55 घंटे लगते हैं. ट्रेन का संचालन पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) जोन द्वारा किया जाएगा.

कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस

केरल की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस इस सप्ताह के अंत में शुरू की जाएगी। ट्रेन तिरुवनंतपुरम को कासरगोड से जोड़ेगी. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित होगी. ट्रेन में एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार सहित आठ कोच होंगे.

Also Read: EMS Listing: ईएमएस के शेयर ने टूट रहे बाजार में भी कराई कमाई, लिस्टिंग पर दिया 33% रिटर्न, क्या कर लें प्रॉफिट बुक?

पुरी-भुवनेश्वर-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस

पुरी-राउरकेला-पुरी वंदे भारत, पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद राज्य की दूसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. यह 525 किमी की दूरी सात घंटे 45 मिनट में तय करेगी. यह पुरी से 05:00 बजे प्रस्थान करेगी और 12:45 बजे राउरकेला पहुंचेगी. वापसी में नीले और सफेद रंग की ट्रेन राउरकेला से 14:10 बजे प्रस्थान करेगी और 21:40 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस

रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के लिए चौथी और झारखंड के लिए पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. ट्रेन का संचालन और रखरखाव दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) जोन द्वारा किया जाएगा. इसके छह घंटे से भी कम समय में 426 किमी की दूरी तय करने की उम्मीद है. वर्तमान में, दो शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है. समान दूरी तय करने में 07:10 घंटे का समय लगता है.

जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रा के समय को एक घंटे से अधिक कम कर देगी. यह 330 किमी से अधिक की दूरी पांच घंटे से भी कम समय में तय करेगी. वर्तमान में, दोनों शहरों के बीच सबसे तेज़ ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस है. यह समान दूरी 05:45 घंटे में तय करती है.

Vande Bharat Railways