scorecardresearch

Vande Bharat Express: उत्तराखंड को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, चेक करें रूट, स्टॉपेज, दूरी समेत सभी डिटेल 

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: जल्द ही उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है. दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 4 घंटे 45 मिनट में पूरा हो जाएगा.

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: जल्द ही उत्तराखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है. दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र 4 घंटे 45 मिनट में पूरा हो जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande bharat

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: इस नई ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई 2023 को करेंगे. (File Photo)

Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: उत्तराखंड में ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. भारतीय रेलवे उत्तराखंड राज्य के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है. इस नई ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई 2023 को करेंगे. वित्त वर्ष 2023-24 में लॉन्च होने वाली यह छठी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून को दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) से जोड़ेगी. यह उत्तराखंड को मिलने वाली पहली और दिल्ली की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस है.

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस: दूरी और यात्रा का समय

नए जमाने की यह ट्रेन 314 किमी की दूरी चार घंटे 45 मिनट में तय करेगी. फिलहाल इन दोनों शहरों के बीच चलने वाली ट्रेन नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस है, जो समान दुरी तय करने में छह घंटे 10 मिनट का समय लेती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी.

Advertisment

UPSC Topper Tips: यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर ने बताया कामयाबी का राज, बक्सर की गरिमा ने कहा- रातभर जगकर की पढ़ाई

कहां-कहां रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

दिल्ली और देहरादून के बीच अपनी यात्रा के दौरान नई वंदे भारत एक्सप्रेस पांच रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. ये स्टेशन हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी है. गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून वंदे भारत आठ कोचों से बना है जिसमें एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार भी शामिल है.

इस वित्त वर्ष 6 वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च

राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के निर्माण को तेज कर दिया है. चालू वित्त वर्ष में छह वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई, जिसमें रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन, सिकंदराबाद-तिरुपति, चेन्नई-कोयम्बटूर, अजमेर-दिल्ली कैंट, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-कासरगोड और हावड़ा-पुरी रेल मार्ग शामिल हैं. गौरतलब है कि इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वंदे भारत के तेजी से निर्माण के लिए फंड आवंटन में भी बढ़ोतरी की है.

Vande Bharat Narendra Modi