scorecardresearch

Vande Bharat Express: गोवा को मिली पहली वंदे भारत, 3 जून को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, चेक करें रूट और किराया

Vande Bharat Express: गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 19वीं सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन होगी.

Vande Bharat Express: गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 19वीं सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
vande-bharat-667

Vande Bharat Express: उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी रहेंगे मौजूद

Vande Bharat Express: मुंबई से गोवा के सफर अब आसान होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह मडगांव रेलवे स्टेशन से गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह को हरी झंडी दिखाएंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि यह गोवा को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है.

मुंबई को मिली चौथी वंदे भारत

गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 19वीं सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन होगी. यह चौथी वंदे भारत ट्रेन है जो मुंबई से चलेगी. कुल मिलाकर महाराष्ट्र को मिलने वाली यह पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. उद्घाटन समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मडगाँव रेलवे स्टेशन पर समारोह के लिए उपस्थित रहेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे और ट्रेन के शाम करीब साढ़े छह बजे मुंबई पहुंचने की संभावना है.

ट्रेन में होंगे 8 डिब्बे

Advertisment

मुंबई-गोवा रूट पर वंदे भारत ट्रेन में सामान्य 16 कोचों के विपरीत आठ कोच होंगे. वर्तमान में, 16-कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें सीएसएमटी (मुंबई)-साईंनगर शिरडी, सीएसएमटी-सोलापुर और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद मार्गों पर चलती हैं, जबकि एक अन्य ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चलती है. अगले सप्ताह से मुंबई-गोवा ट्रेन की नियमित सेवा शुरू होने की उम्मीद है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. हालांकि इसकी नियमित समय सारिणी और किराया के बारे में अभी कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो का टिकट अब व्हाट्सऐप पर कर सकते हैं बुक, इस लाइन पर सर्विस उपलब्ध, जाने प्रोसेस

इन स्टेशन्स पर रुकेगी ट्रेन

मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 5.25 बजे निकलेगी और दोपहर 1.15 बजे मडगांव पहुंचने की संभावना है. ट्रेन उसी दिन मडगांव से दोपहर 2.35 बजे रवाना होकर रात 10.25 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. इसके सात स्टेशनों पर रुकने की संभावना है, जिसमें दादर, ठाणे, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम शामिल हैं. इससे पहले 16 मई को सीएसएमटी और मडगाँव के बीच एक परीक्षण के दौरान, ट्रेन ने लगभग सात घंटे में दूरी तय की थी.

Vande Bharat